Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Total Lunar Eclipse 2019 Date, Timings: जानें भारत में कब और कैसे देखें सुपर ब्लड वुल्फ मून पूर्ण चंद्रग्रहण के अद्भुत नजारे

Total Lunar Eclipse 2019 Date, Timings: जानें भारत में कब और कैसे देखें सुपर ब्लड वुल्फ मून पूर्ण चंद्रग्रहण के अद्भुत नजारे

Total Lunar Eclipse 2019 Date, Timings: साल 2019 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण सुपर ब्लड वुल्फ मून 20 और 21 जनवरी को लगने वाला है. पूर्ण चंद्रग्रहण 20 जनवरी की रात 11:41 बजे शुरू होगा, जो भारत में 21 जनवरी को सुबह लगभग 10:11 बजे तक रहेगा. भारत में हालांकि, इस पूर्ण चंद्रग्रहण के अद्भुत नजारे लोगों को देखने को नहीं मिलेंगे. सुपर ब्लड वुल्फ मून लाल तांबे के रंग जैसा चमकीला नजर आएगा जो अपनी आकार से कई गुना बढ़ा होगा.

Advertisement
Super Blood Wolf Moon Eclipse 2019 India timings
  • January 18, 2019 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Total Lunar Eclipse 2019 Date, Timings: 21 जनवरी 2019 को साल का पहला चंद्र ग्रहण 2019 लगने वाला है. सुपर ब्लड वुल्फ मून 2019 के नाम से पहचाने जाना वाला ये चंद्रग्रहण लाल और तांबे के रंग जैसा नजर आएगा. 20 और 21 तारीख को पड़ने वाला सुपर ब्लड वुल्फ मून भारत सहित एशिया के ज्यादातर हिस्सों में दिखाई नहीं देगा, लेकिन अमेरिका के साथ-साथ पश्चिमी यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण 2019 को देखा जा सकता है.

इस चंद्रग्रहण को और भी खास बना रहा है दो साल तक यानी 26 मई, 2021 तक पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं पड़ेगा, जो लोगों के लिए एक लंबा इंतजार साबित होने वाला है. पूर्ण चंद्र ग्रहण 2019 20 जनवरी की रात 11:41 बजे शुरू होगा, जो भारत में 21 जनवरी को सुबह लगभग 10:11 बजे से लगेगा. यह खगोलीय घटना कुल 62 मिनट तक रहेगा. हालांकि, सुपर ब्लड वुल्फ मून भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए किसी खास चीज की जरुरत नहीं पड़ने वाली है.

https://www.youtube.com/watch?v=orQCliUwxj8

सूर्य ग्रहण को छोड़, चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से देखा जा सकता है, और जो लोग भारत में इस घटना को देखना चाहते हैं, उन्हें नेशनल जियोग्राफिक की ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम को देखना होगा. पूर्ण चंद्रग्रहण 2019 के दौरान, सूरज, पृथ्वी और चंद्रमा पूरी तरह से एक लाइन में होते हैं. सुपर मून के दौरान चंद्रमा पृथ्वी के समान बड़ा और चमकीला नजर आता है. भले ही आप इस साल 2019 के पहले चंद्रग्रहण यानी सुपर ब्लड वुल्फ मून 2019 को न देख पाए, लेकिन इस दौरान थोड़ी सावधानी जरुर बरतें.

Lunar Eclipse 2019: जानें सुपर ब्लड वुल्फ मून पूर्ण चंद्र ग्रहण से कैसे होगा आपकी 12 राशियों पर प्रभाव

Total Lunar Eclipse 2019: जानिए क्या है सुपर ब्लड वुल्फ मून, इंडिया में ऐसे दिखेगा साल 2019 का पहला चंद्रग्रहण

Tags

Advertisement