बेंगलुरु: मंगलवार को बेंगलुरू में हुई भारी बारिश ने शहर के टेक्नोलॉजी हब में काम करने वालों की मुश्किलें बढ़ा दीं। शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण यहां का प्रमुख मान्यता टेक पार्क पूरी तरह से पानी में डूब गया है, जिससे यहां काम करने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। […]
बेंगलुरु: मंगलवार को बेंगलुरू में हुई भारी बारिश ने शहर के टेक्नोलॉजी हब में काम करने वालों की मुश्किलें बढ़ा दीं। शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण यहां का प्रमुख मान्यता टेक पार्क पूरी तरह से पानी में डूब गया है, जिससे यहां काम करने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। बारिश के कारण 300 एकड़ में फैले इस टेक पार्क की सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि गाड़ियां भी डूब चुकी है और सड़कें पानी-पानी हो गई हैं.
सोशल मीडिया पर इस जलभराव की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक एक्स हैंडल ‘नॉर्थ बैंगलोर पोस्ट’ ने टेक पार्क का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बेंगलुरु के मान्यता टेक पार्क की सड़कें पूरी तरह से पानी में डूबी हुई हैं। सुबह से लगातार बारिश हो रही है और स्थिति और भी बिगड़ने की संभावना है। वहीं एक और यूजर मल्लिकार्जुन ने पार्क की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, मान्यता टेक पार्क के अंदर हर जगह झीलें और झरने बन गए हैं।
The roads in Manyata tech park on the ORR #Bengaluru is under water. With rains continuing without a break from 3 am, expect more flooding in and around this area. #BengaluruRains pic.twitter.com/MYsRXbgPEd
— North BangalorePost (@nBangalorepost) October 15, 2024
हेब्बल फ्लाईओवर पर पहले से ही ट्रैफिक जाम की समस्या थी और बारिश के चलते शाम के समय जाम और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों और ब्लॉगर्स ने लोगों को सलाह दी कि वे जल्द से जल्द ऑफिस से निकल जाएं, ताकि खराब मौसम के कारण फंसने से बच सकें। ‘बेंगलुरु वेदरमैन’ नामक एक ब्लॉगर ने कहा, बेंगलुरु की स्थिति को देखते हुए, अगले 2-3 घंटों में और बारिश होने की संभावना है। ऐसे में जितना जल्दी हो सके, ऑफिस से निकलना ही बेहतर होगा।
The roads inside Manyata Tech Park are built on lake beds, and they always stay true to their nature! #BengaluruRains
— Citizens Movement, East Bengaluru (@east_bengaluru) October 15, 2024
इस बीच तकनीकी विशेषज्ञों और बाकी लोगों ने बेंगलुरू के ढहते बुनियादी ढांचे पर गहरी निराशा जताई है। लगातार हो रही बारिश से शहर का बुनियादी ढांचा प्रभावित हो रहा है, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। एक यूजर ने चेतावनी दी जल-जमाव वाले क्षेत्रों से गुजरते समय बेहद सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।
ये भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के धोबी पछाड़ से अखिलेश चित, अवधेश प्रसाद की जाएगी सांसदी!