नई दिल्लीः शनिवार को मुंबई में एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे मुंबई में कोहराम मच गया। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली। लॉरेंस बिश्नोई की तरह भारत में कई गैंग सक्रिय हैं। आज हम आपको भारत के उन पांच टॉप गैंगस्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एनआईए, सीबीआई और दूसरी एजेंसियों ने मोस्ट वांटेड घोषित किया हुआ है।
ये हैं टॉप 5 गैंगस्टर
लॉरेंस बिश्नोई इस समय भारत का टॉप गैंगस्टर है। जो पिछले कई सालों से अपराध की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही अपने अपराध का साम्राज्य चला रहा है।


Lawrence Bishnoi
लिस्ट में दूसरे नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गोल्डी बराड़ है। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का नाम तब चर्चा में आया था, जब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के टॉप सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या हुई थी। इसका मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ था। जो फिलहाल कनाडा में छिपा हुआ है। गोल्डी बराड़ को लेकर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है।
Goldi Barar
अगर इस लिस्ट में तीसरे खतरनाक टॉप गैंगस्टर की बात करें तो वो अर्श दल्ला है। उसके नाम पर 5 लाख का इनाम है। अर्श दल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स यानी KTF का संस्थापक सदस्य है। वो खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह गुर्जर से जुड़ा था। अर्श दल्ला के गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं। अर्श दल्ला फिलहाल कनाडा में है।
Arshdalla
लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सबसे बड़ा दुश्मन बंबीहा ग्रुप है। जिसकी शुरुआत दविंदर बंबीहा ने की थी। बंबीहा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद लकी पटियाल बंबीहा ग्रुप की कमान संभाल रहा है। वह इस समय अर्मीनिया में मौजूद है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम है।
Lucky Patiyal
जिस तरह आज लॉरेंस बिश्नोई का नाम दुनिया जानती है, उसी तरह एक समय में दिल्ली में नीरज बवाना का नाम मशहूर था। नीरज बवाना दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है। उसका असली नाम नीरज सहरावत है। फिलहाल नीरज बवाना तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से अपना क्राइम नेटवर्क संभालता है।
Neeraj Bawana
Also Read- बाबा सिद्दीकी की मौत पर बावला हुआ ये मुस्लिम एक्टर, बोला ‘कुत्ते की मौत मारा गया’