नई दिल्लीः शनिवार को मुंबई में एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे मुंबई में कोहराम मच गया। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली। लॉरेंस बिश्नोई की तरह भारत में कई गैंग सक्रिय हैं। आज हम आपको भारत के उन पांच टॉप गैंगस्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एनआईए, सीबीआई और दूसरी एजेंसियों ने मोस्ट वांटेड घोषित किया हुआ है।
लॉरेंस बिश्नोई इस समय भारत का टॉप गैंगस्टर है। जो पिछले कई सालों से अपराध की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही अपने अपराध का साम्राज्य चला रहा है।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गोल्डी बराड़ है। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का नाम तब चर्चा में आया था, जब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के टॉप सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या हुई थी। इसका मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ था। जो फिलहाल कनाडा में छिपा हुआ है। गोल्डी बराड़ को लेकर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है।
अगर इस लिस्ट में तीसरे खतरनाक टॉप गैंगस्टर की बात करें तो वो अर्श दल्ला है। उसके नाम पर 5 लाख का इनाम है। अर्श दल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स यानी KTF का संस्थापक सदस्य है। वो खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह गुर्जर से जुड़ा था। अर्श दल्ला के गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं। अर्श दल्ला फिलहाल कनाडा में है।
लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सबसे बड़ा दुश्मन बंबीहा ग्रुप है। जिसकी शुरुआत दविंदर बंबीहा ने की थी। बंबीहा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद लकी पटियाल बंबीहा ग्रुप की कमान संभाल रहा है। वह इस समय अर्मीनिया में मौजूद है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम है।
जिस तरह आज लॉरेंस बिश्नोई का नाम दुनिया जानती है, उसी तरह एक समय में दिल्ली में नीरज बवाना का नाम मशहूर था। नीरज बवाना दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है। उसका असली नाम नीरज सहरावत है। फिलहाल नीरज बवाना तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से अपना क्राइम नेटवर्क संभालता है।
Also Read- बाबा सिद्दीकी की मौत पर बावला हुआ ये मुस्लिम एक्टर, बोला ‘कुत्ते की मौत मारा गया’
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…