नई दिल्ली। यहां पढ़ें देश और दुनिया की बड़ी खबरें-
पश्चिम बंगाल में महिलाओं के यौन उत्पीड़न तथा हिंसा के लिए सुर्खियों में रहा संदेशखाली एक बार फिर चर्चा में है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को शेख शाहजहां के करीबी के ठिकाने पर छापेमारी की तथा वहां से भारी मात्रा में बंदूकें और गोला बारूद बरामद किया है। वहां से बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए एनएसजी की बम स्क्वायड टीम लगी हुई है।
जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में जमीन धंसने से 50 से अधिक घर, चार बिजली टावर क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा एक सड़क तबाह हो गई है। स्थिति तब और खराब हो गई जब घरों में दरारें आने लगीं तथा पेरनोट गांव में जमीन धंसने के कारण गूल और रामबन के बीच महत्वपूर्ण सड़क का संपर्क टूट गया।
दिल्ली में शुक्रवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. इस गर्मी में पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक हुआ। शाम को भारी बारिश शुरू हुई और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। शुक्रवार को तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
ALSO RED
Top 10 News: सुबह की बड़ी खबरें, जानें देश दुनिया का पूरा अपडेट
18 वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 88 सीटों पर मतदान हुए। दूसरे फेज में नॉर्थ-ईस्ट में बंपर वोटिंग हुई तो वहीं यूपी, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मतदान में सुस्ती देखी गई.
जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शनिवार को जमानत दे दी है। उच्च न्यायालय ने शनिवार को उनकी जमानत से जुड़ी याचिका पर दोपहर लगभग 12 बजे अपना फैसला सुनाया है। अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए उनको जमानत तो दे दी लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई है। इस वजह से वो अभी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में CBI ने 26 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी। जिसको लेकर टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी की छवि को खराब करने के लिए यह छापेमारी की गई हैं।
मणिपुर में एक बार फिर उग्रवादी हमला हुआ है। बता दें कि इस हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि शहीद हुए दोनों जवान 128वीं बटालियन के थे। यह घटना नारानसेना इलाके की है। खबरों के मुताबिक कुकी उग्रवादियों ने यह हमला किया है।
दैनिक राशिफल (दैनिक राशिफल) ग्रहों और सितारों की चाल पर आधारित एक फलादेश है और इसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन के लिए दैनिक भविष्यफल शामिल हैं। ) इस राशिफल को बनाते समय पंचांग की गणना के साथ-साथ ग्रह और नक्षत्रों का भी विश्लेषण किया जाता है। आज का राशिफल आपके काम, व्यापार, लेन-देन, परिवार और दोस्तों के साथ रिश्ते, आपके स्वास्थ्य और दिन भर में होने वाली अनुकूल और प्रतिकूल घटनाओं के बारे में भविष्यफल करता है।
पंजाब और कोलकाता के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला गया। यह मैच IPL और टी20 क्रिकेट के लिहाज से ऐतिहासिक मैच रहा। पंजाब ने कोलकाता को उसके घर में 262 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए 8 गेंद पहले ही जीत हासिल की और रन चेज के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही इस मैच में कई और रिकॅार्ड्स देखने को मिले।
इस सीजन का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स पिछले चार मैचों में से तीन जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है। तो मुंबई इंडियंस का हाल भी कुछ ऐसा ही है। मुंबई को 8 मैचों में से 3 में जीत मिली है।
Also read
DC vs MI: आज होगी दिल्ली और मुंबई की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…