नई दिल्ली। यहां पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें-
18 वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, रामायण सीरियल के ‘राम’ यानी अरुण गोविल, प्रह्लाद जोशी, शशि थरूर, ओम बिरला, राजीव चंद्रशेखर, हेमा मालिनी और पप्पू यादव समेत 1,206 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं।
बिहार के दरभंगा में भीषण आग की चपेट में आने से परिवार के छह लोगों की जान चली गई। यह हादसा जब हुआ जब गुरुवार की रात को बाराती शादी समारोह में आतिशबाजी कर रहे थे। पटाखे की चिंगारी से पहले टेंट में आग लग गई, जिसकी वजह से देखते ही देखते पूरे पंडाल में आग फैल गई। इस दौरान वहां रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट करने लगे। कछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया। जिससे रामचंद्र पासवान के परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों की हालत भी गंभीर है।
नई दिल्ली: बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद जमकर चुनावी जनसभा कर रहे हैं। वह अपनी जनसभाओं में कभी सपा और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं, तो कभी बीजेपी पर तंज कस रहे हैं। आजमगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने आपसे पकौड़े तलवाए अब आगे आपको कटोरा थमाकर कहेंगे कि भीख मांग लो यह भी तो रोजगार ही है।
गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में चारधाम यात्रा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून एपी अंशुमान ने पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश दिये है कि हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रा के सफल समापन को सुनिश्चित करते हैं, और उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग की समय पर जांच और क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत की जानी चाहिए. चारधाम यात्रा से संबंधित मुद्दों का समाधान जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के सहयोग से किया जाए.
चीन आए दिन सीमा पर कोई न कोई हरकत करता रहता है। अब चीन ने POK में सियाचिन के पास सड़क निर्माण शुरू कर दिया है। सैटेलाइट की ताजा तस्वीरों के जरिए से इस बात का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, चीन यहां कंक्रीट की सड़क बना रहा है। यह सड़क अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर में बनाई जा रही है यानी दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन के उत्तर में।
सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के वोटों की वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों से 100 फीसदी सत्यापन की मांग वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। साथ ही इससे संबधित दो दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इन याचिकाओं में बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग भी शामिल हैं।
“द ग्रेट इंडियन कपिल शो” के अगले एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस एपिसोड में परफेक्शनिस्ट आमिर खान नजर आने वाले है. बता दें कि सीरीज की प्रगति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि नया एपिसोड काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इसमें आमिर खान अपने बारे में कई अहम बातें बताते हुए नज़र आने वाले है. कपिल शर्मा उनसे उनके करियर को लेकर कई अहम सवाल पूछते हुए नज़र आने वाले है.
अमेरिका की प्रसिध्द प्रिंसटन विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक भारतीय मूल की महिला को फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अचिंत्य शिवलिंगन को परिसर से बाहर निकाल दिया गया है और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
दैनिक राशिफल (दैनिक राशिफल) ग्रहों और सितारों की चाल पर आधारित एक फलादेश है और इसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन के लिए दैनिक भविष्यफल शामिल हैं। ) इस राशिफल को बनाते समय पंचांग की गणना के साथ-साथ ग्रह और नक्षत्रों का भी विश्लेषण किया जाता है। आज का राशिफल आपके काम, व्यापार, लेन-देन, परिवार और दोस्तों के साथ रिश्ते, आपके स्वास्थ्य और दिन भर में होने वाली अनुकूल और प्रतिकूल घटनाओं के बारे में भविष्यफल करता है। इस राशिफल को पढ़ने के बाद आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर पाएंगे। दैनिक राशिफल ग्रहों और सितारों की चाल का उपयोग करके आपको बताता है कि आज आपके सितारे आपके लिए अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या आज आपके लिए कौन से अवसर खुल सकते हैं? अपना दैनिक राशिफल पढ़कर आप दोनों स्थितियों (अवसरों और चुनौतियों) के लिए तैयार रह सकते हैं।
कल रात PM नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से बात की. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच फोन पर बातचीत हुई. मेलोनी ने जून में जी7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है. मोदी ने इसके लिए मेलोनी को धन्यवाद दिया. उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं।PM Narendra Modi ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी को लगाया फोन
PM Narendra Modi ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी को लगाया फोन, दोनों के बीच ये हुई बात
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…