नई दिल्ली। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें- बदायूं में 2 बच्चों की निर्मम हत्या से हड़कंप स्थानीय सिविल लाइंस इलाके के मंडी समिति चौकी इलाके में मंगलवार को पड़ोसी ने तीन बच्चों पर जानलेवा हमला किया जिसमें 2 की मौत हो गई, वहीं एक बुरी तरह घायल है। इसके बाद से इलाके में तनाव […]
नई दिल्ली। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें-
स्थानीय सिविल लाइंस इलाके के मंडी समिति चौकी इलाके में मंगलवार को पड़ोसी ने तीन बच्चों पर जानलेवा हमला किया जिसमें 2 की मौत हो गई, वहीं एक बुरी तरह घायल है। इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। बच्चों की मौत से गुस्साई जनता ने थाने का घेराव किया है। इधर, आरोपी पड़ोसी सैलून चलाने वाला बताया गया है, जो घटना के बाद से फरार हो गया था। जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने हमला कर दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया है।
लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। लेकिन बिहार में अब तक महागठबंधन के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं हो पाया है। इसका एक बड़ा कारण नए राजनीतिक समीकरणों को भी माना जा रहा है। आरजेडी आलाकमान अपने कुनबे को बढ़ाने तथा सीटों पर सामंजस्य के लिए लगातार बैठकें कर रहा है। बता दें कि मंगलवार शाम जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मिलने पहुंचे। यहां पप्पू यादव ने लालू और तेजस्वी से मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार, लालू यादव, तेजस्वी तथा पप्पू यादव के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई तथा आगे की रणनीति पर बात हुई। पप्पू यादव पूर्णिया सीट से उम्मीदवार बन सकते हैं। आरजेडी, कांग्रेस, वामपंथी तथा कुछ अन्य छोटे दल लोकसभा चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार में महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीटों को लेकर मंथन चल रहा है तथा आम सहमति नहीं बन सकी है। इस बीच, बिहार में राजनीतिक समीकरण भी बदलने की संभावनाएं बढ़ी हैं। LJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिली है। मंगलवार को पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक पारस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
देशभर के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी जारी है। आईएमडी ने होली त्योहार से पहले मध्य और पूर्वी भारत में मौसम में बदलाव की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज (20 मार्च) मध्य और पूर्वी भारत में गरज और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के नामांकन के लिए आज अधिसूचना जारी की गई है। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इन सीटों पर प्रत्याशी 27 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी तथा 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बिहार में होली की वजह से नामांकन पत्र 28 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे।