नई दिल्ली। यहां पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें- CAA काे लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरू होगी सुनवाई नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के साथ ही इसको लेकर विरोध के स्वर भी तेजी से सामने आ रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय में सीएए के खिलाफ याचिकाएं भी लगाई गई है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट […]
नई दिल्ली। यहां पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें-
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के साथ ही इसको लेकर विरोध के स्वर भी तेजी से सामने आ रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय में सीएए के खिलाफ याचिकाएं भी लगाई गई है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इन सभी केस की सुनवाई शुरू होगी। स्वयं मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ इन याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मंगलवार सुबह पुलिस तथा नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि एनकाउंटर के दौरान 4 नक्सली मारे गए हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में NDA के सीट बंटवारे का सोमवार को ऐलान हो गया। सीट न मिलने के कारण केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस नाराज बताए जा रहे हैं। बता दें कि वो मंगलवार यानी आज केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। पशुपति पारस ने 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच दिल्ली में अब गर्मी दस्तक देने वाली है। सुबह-शाम की ठंड भी लगभग खत्म हो गई है। नीला आसमान और तेज धूप के बीच सप्ताह में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनयतम 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।
ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में बंद एल्विश यादव को अब गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि सात मार्च को एल्विश यादव द्वारा यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आ सकती है।
लोकसभा चुनाव बस एक महीने ही दूर हैं. इसी पृष्ठभूमि में राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बता दें कि सात चरण के संसदीय चुनावों के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा, और इस बीच लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) आज बैठक करेगी.
नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग के खिताबी मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को हरा दिया है। इस मैच में इमाद वसीम की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टाइटल अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस्लामाबाद यूनाइटेड के सामने 161 रनों का लक्ष्य था। जिसे टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड ने रोमांचक मैच में जीत हासिल की।