नई दिल्ली। 1- सरकार के साथ बार-बार बातचीत विफल होने के बाद अब किसान दिल्ली की ओर कूच करने के लिए तैयार हैं। एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग पर अड़े किसान आज यानी बुधवार से फिर दिल्ली कूच करेंगे, क्योंकि सरकार के साथ बातचीत की डेडलाइन खत्म हो चुकी है। […]
नई दिल्ली। 1- सरकार के साथ बार-बार बातचीत विफल होने के बाद अब किसान दिल्ली की ओर कूच करने के लिए तैयार हैं। एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग पर अड़े किसान आज यानी बुधवार से फिर दिल्ली कूच करेंगे, क्योंकि सरकार के साथ बातचीत की डेडलाइन खत्म हो चुकी है। बता दें कि सरकार के साथ बातचीत विफल होने के बाद किसान संगठनों ने सोमवार को ही इसका एलान कर दिया था। फिलहाल, हजारों की संख्या में किसान दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर डटे हैं और आज ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ दिल्ली की तरफ रवाना होंगे।
2- दिल्ली कूच से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन चल रहा है। हमने पीएम मोदी को अपील की थी कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे किसान-मजदूरों के खून की प्यासी नहीं बने।
3 – महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव के सभी छह प्रत्याशियों को मंगलवार को निर्विरोध चुन लिया गया, जिनमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी शामिल हैं। इन छह नेताओं में चव्हाण सहित बीजेपी के तीन, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं।
4- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी देश में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सात पार्टियों के ‘गठबंधन’ के नेता अपने बेटों और भतीजों को ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।
5- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत अंतिम दौर में है। इस बारे में जल्दी ही गठबंधन की घोषणा की जाएगी।
6- बिहार के लखीसराय जिले में एक भीषण सड़क हादसे की चपेट में 14 लोग आ गए हैं। इनमें से नौ लोगों की जान चली गई, वहीं पांच की हालत गंभीर है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। ये घटना रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के पास एनएच 30 पर हुई है।
7- बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन फिर से फेक इंस्टाग्राम आईडी के चलते परेशान हुई हैं। उन्होंने इसको लेकर बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस की तरफ से इस बारे में बुधवार (21 फरवरी, 2024) को जानकारी दी गई। खबरों के मुताबिक, अदाकारा ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया है और फिर उस अकाउंट के जरिए लोगों से रुपयों की डिमांड की गई।
8- आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अब वो सीट बंटवारे पर कोई और बातचीत नहीं करेगी। वहीं इस मामले में अब कांग्रेस को निर्णय लेना है।
9- क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोबारा पैरेंट्स बने हैं। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इ बात की जानकारी दी है।
10- तानिया सिंह सुसाइड मामले में सूरत पुलिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर तथा पंजाब से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा को समन भेजा है।