Top 10 News: सुबह की बड़ी खबरें, जानें देश दुनिया का पूरा अपडेट

नई दिल्ली। यहां पढें देश और दुनिया की बड़ी खबरें-

सरकार ने जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट पर लगाया पाँच साल का बैन

केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट पर ग़ैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत पांच साल का बैन लगा दिया गयै। गृह मंत्रालय ने एक आदेश में अलगाववादी विचारधारा के संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े जेकेएनएफ़ को तत्काल प्रभाव से “ग़ैरकानूनी असोसिएशन” घोषित किया। इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने इस फ़ैसले को लेकर एक्स पर लिखा कि मोदी सरकार ने आज जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट को ग़ैरक़ानूनी एसोसिएशन घोषित किया है।

आज हरियाणा में बुलाया गया विधानसभा सत्र

सीएम सैनी ने बताया कि हमने राज्यपाल से बुद्धवार विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया है, जब हम सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे। जब उनसे मीडिया द्वारा पूछा गया कि सरकार के समर्थन में कितने विधायक हैं तो सीएम सैनी ने कहा कि हमने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र दिया। लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले भाजपा ने हरियाणा में सीएम बदला है।

SBI ने चुनाव आयोग को दिया इलेक्टोरल बॉन्ड्स का पूरा डेटा

मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड्स का पूरा डेटा चुनाव आयोग को भेज दिया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एसबीआई को बड़ा झटका देते हुए चुनावी बॉन्ड संबंधी जानकारी का खुलासा करने के लिए समयसीमा को बढ़ाने की याचिका को खारिज कर दिया था। साथ ही एसबीआई को ये आदेश दिया था कि 12 मार्च को कामकाजी घंटे खत्म होने तक इलेक्टोरल बॉन्ड की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को सौंप दी जाए।

आज बारिश को लेकर IMD का अपडेट

जैसे-जैसे तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है, एसे में दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। इसकी वजह से मौसम में बदलाव आएगा. इस बीच मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान तीस डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. मंगलवार सुबह दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिली रही. पूरे दिन आसमान साफ ​​रहा।

Tags

hindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarNews in Hinditop 10 newsTop 10 News Hindi
विज्ञापन