नई दिल्लीः यहां पढ़ें देश और दुनिया की बड़ी खबरें- राजनीति का सुपर संडे आज, दिल्ली में विपक्ष तो मेरठ से पीएम मोदी भरेंगे हुंकार देश भर में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई हैं। एक ओर जहां एनडीए लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का […]
नई दिल्लीः यहां पढ़ें देश और दुनिया की बड़ी खबरें-
देश भर में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई हैं। एक ओर जहां एनडीए लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का दम भर रही है। वहीं विपक्षी गठबंधन मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा कर रहा है। लोकसभा चुनाव मं आज का दिन काफी अहम होने वाला है। बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में पहली बार विपक्षी गठबंधन के सभी नेता एक साथ नजर आने वाले हैं। वहीं आज पीएम मोदी यूपी के मेरठ से चुनाव प्रचार का आगाज करने वाले हैं।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन की रामलीला मैदान में रविवार को होने जा रही महारैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को दिनभर रामलीला मैदान में रैली को लेकर गहमा-गहमी देखने को मिली। तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय व विधायक दिलीप पांडेय समेत अन्य नेता भी पहुंचे।
आज रामलीला मैदान में होने वाली बड़ी सभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश जारी किया है. पुलिस ने कहा, बाराखंभा रोड से गुरुनानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से गोल चक्कर कमला मार्केट तक विवेकानंद मार्ग, हमदर्द चौक और दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक तक जेएलएन मार्ग पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो हम प्रतिबंध लगाएंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार (30 मार्च) को अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अब तीन राज्यों की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। इसमें पंजाब की छह, ओडिशा की तीन और पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। भाजपा ने अन्य पार्टियों से आए लोगों को भी मौका दिया है।
आईपीएल का 11वां मुकाबला लउनऊ और पंजाब के बीच खेला गया। इस मुकाबले को लउनऊ ने 21 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच में लउनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। यह मैच लखनऊ के ऐकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था। वहीं इस मैच में लखनऊ की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे थे क्योंकि नियमित कप्तान केएल राहुल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने आए थे क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे।
राजधानी में सुबह से ही तापमान बढ़ने लगा है. इसके चलते शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। इस बीच, दिल्ली के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। शाम तक बारिश तो नहीं हुई, लेकिन दिन में आसमान में बादल छाए रहे।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है. राजनीतिक दल विपक्ष को अलग-थलग करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने में अहम भूमिका निभाता दिख रहा है. दरअसल बीजेपी की सोशल मीडिया टीम केजरीवाल बनाम केजरीवाल अभियान चला रही है. इसमें CM अरविंद केजरीवाल के तमाम पुराने वीडियो क्लिप को आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
आज 31 मार्च को ईस्टर संडे है. ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए ये दिन खास है. बता दें कि गुड फ्राइडे के तीन दिन बाद ईसाई धर्म के लोग ईस्टर संडे मनाते हैं. गुड फ्राइडे ईसा मसीह के त्याग और बलिदान से जुड़ा दिन है. इस दिन लोग ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. बता दें कि गुड फ्राइडे के तीसरे दिन रविवार को ईसा मसीह पुनर्जीवित हो गए, इसलिए ईस्टर रविवार का अवकाश ईसा मसीह के पुनरुत्थान के सम्मान में मनाया जाता है, और लोगों का मानना है की अपने पुनरुत्थान के बाद यानी ईस्टर रविवार के बाद, ईसा मसीह 40 दिनों तक धरती पर रहे और अपने शिष्यों को प्रेम और करुणा का पाठ पढ़ाया, जिसके बाद वो स्वर्ग चले गए.
दैनिक राशिफल (दैनिक राशिफल) ग्रहों और सितारों की चाल पर आधारित एक फलादेश है और इसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन के लिए दैनिक भविष्यफल शामिल हैं। ) इस राशिफल को बनाते समय पंचांग की गणना के साथ-साथ ग्रह और नक्षत्रों का भी विश्लेषण किया जाता है। आज का राशिफल आपके काम, व्यापार, लेन-देन, परिवार और दोस्तों के साथ रिश्ते, आपके स्वास्थ्य और दिन भर में होने वाली अनुकूल और प्रतिकूल घटनाओं के बारे में भविष्यफल करता है। इस राशिफल को पढ़ने के बाद आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर पाएंगे। दैनिक राशिफल ग्रहों और सितारों की चाल का उपयोग करके आपको बताता है कि आज आपके सितारे आपके लिए अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या आज आपके लिए कौन से अवसर खुल सकते हैं? अपना दैनिक राशिफल पढ़कर आप दोनों स्थितियों (अवसरों और चुनौतियों) के लिए तैयार रह सकते हैं।
निर्देशक श्रीकांत ओडेला, अभिनेता नानी और निर्माता सुधाकर चेरुकुरी, एक नई फिल्म के लिए फिर से साथ नज़र आने वाले है. बता दें कि पिछले साल उनकी फिल्म की रिलीज के ठीक एक साल बाद नानी ने शनिवार को एक्स पर नई फिल्म का एलान किया. बता दें कि केवल एलान मात्र से ही फैंस का उत्साह 7वें आसमान पर पहुंच गया है, और फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे है.