September 8, 2024
  • होम
  • Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी खबरें, जानें देश-दुनिया का पूरा अपडेट

Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी खबरें, जानें देश-दुनिया का पूरा अपडेट

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : March 21, 2024, 9:38 am IST

नई दिल्ली। यहां पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

दिल्‍ली में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 की मौत

देश की राजधानी दिल्‍ली से बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि यहां निर्माणाधीन पुरानी इमारत अचानक से गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल शख्‍स को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

झारखंड में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच झारखंड में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सात सीटों पर और झामुमो पांच सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। अन्य में माले के साथ आईएमएल के उम्मीदवार मैदान में होंगे। बिहार में भी बात बनने का दावा राजद सांसद मनोज झा ने किया और कहा कि बातचीत जारी है और नतीजे जल्द सामने होंगे।

केजरीवाल ने किया फिर हाईकोर्ट का रूख

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली खंडपीठ आज सुबह मामले की सुनवाई करेगी। एक्साइज मामले में ED अब तक उन्हें नौ समन दे चुकी है। कल दिल्ली उच्च न्यायालय में उनकी सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें डर है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं।

भारत में सुबह-सुबह आया भूकंप

अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार तड़के भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को अलग-अलग समय में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर गए। बता दें कि इन दोनों भूकंप के झटकों में अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।

चुनावी बॉन्ड को लेकर राहुल के बयान पर अमित शाह का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी बॉन्ड को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। बता दें कि राहुल ने चुनावी बॉन्ड को ‘हफ्ता वसूली’ बताया था। इस पर अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता को ये साफ करना होगा कि उनकी पार्टी को 1,600 करोड़ रुपये किसने दिए? शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि राहुल को भी 1,600 करोड़ रुपये मिले थे। उनको स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें ‘हफ्ता वसूली’ कहां से मिली है।

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

गर्मी के लगातार बढ़ते एहसास के बीच दिल्ली में बुधवार का दिन इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री से अधिक रहा. सोमवार को होली पर गर्मी और बढ़ेगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री, न्यूनतम करीब 16 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन भर आसमान साफ ​​रहता है, लेकिन तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का एहसास होता है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान बढ़ने का अनुमान जताया है.

महाराष्ट्र में महसूस हुए भूकंप के झटके

महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह करीब 6:08 बजे तेज भूकंप महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई. गौरतलब है कि 6:00 बजकर 19 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए बता दें इस भूकंप की भूकंपीय तीव्रता 3.6 थी. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में दो घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन