Top 10 News: आज की 10 बड़ी खबरें, जानें देश-दुनिया का पूरा अपडेट

नई दिल्ली। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें-

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. इस बीच 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना तब हुई जब शाहपुरा और बिछिया पुलिस स्टेशनों की सीमा के अंतर्गत बड़झर के घाट में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई।

यूपी की सभी सीटों पर आज BJP का मंथन

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली से जारी होने वाली बीजेपी की पहली सूची में यूपी की चौदह सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। आज उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की फिर से मीटिंग होगी। ये बैठक आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसमें राज्य की सभी सीटों पर मंथन होगा। राज्यसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब भाजपा और भी ज्यादा उत्साहित है और नए उत्साह के साथ आम चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। भाजपा ने इस बार उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर गहनता से मंथन किया जा रहा है। बीजेपी चाहती है सभी सीट पर ऐसे प्रत्याशी को उतारा जाए जो पार्टी की जीत सुनिश्चित कर सके।

IMD का बारिश को लेकर येलो अलर्ट

राजधानी में बुधवार को आसमान साफ ​​रहा. मौसम भी ज्यादातर सुहावना रहा, लेकिन गुरुवार दोपहर बाद मौसम फिर बदलेगा। इसके चलते 1 और 2 मार्च को दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बारिश और आंधी आ सकती है। इस समय तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके चलते मौसम विभाग ने दोनों दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

संदेशखाली हिंसा का आरोपी शेख शाहजहां गिरफ्तार

लंबे समय से चर्चा में रहे तृणमूल कांग्रेस के नेता और संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हो गई है। बता दें कि शाहजहां की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना जिले के मिनाखां से हुई। शाहजहां शेख को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

बागी विधायकों पर स्पीकर का फैसला सुरक्षित

स्पीकर ने कांग्रेस के छह बागी विधायकों पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं कांग्रेस ने दलबदल कानून के तहत इन विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है।

दिल्ली कूच पर आज निर्णय करेंगे किसान

किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब के शंभू-खनौरी बॉर्डर पर 16 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को किसान मजदूर संघर्ष समिति और संयुक्त किसान मोर्चा की संयुक्त बैठक हुई. तय हुआ कि दिल्ली मार्च पर अंतिम फैसला गुरुवार को लिया जाएगा।

तीसरी बार पिता बने केन विलियमसन

जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के घर बेटी का जन्म हुआ है। उनकी पत्नी सारा ने रहीम ने बेटी को जन्म दिया है। बता दें कि ये केन विलियमसन की तीसरी संतान है। स्टार क्रिकेटर ने मंगलवार रात सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की। इससे पहले क्रिकेटर को 2022 में बेटे और 2019 में बेटी हुई थी।

‘ऐसा मैं शैतान’ का खौफनाक टीजर हुआ रिलीज

एक्टर्स अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोधिवाला अभिनीत मोस्ट अवेटेड हॉरर थ्रिलर ‘शैतान’ सुर्खियां बटोर रही है. बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसने दर्शकों का ध्यान खींचा है. दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए “शैतान” टीम ने “ऐसा मैं शैतान” गाने का टीज़र जारी किया.

जामताड़ा में ट्रेन ने यात्रियों को कुचला, दो की मौत

झारखंड के जामताड़ा (jamtara) में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां ट्रेन के नीचे आने से 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। खबरों के अनुसार ट्रेन नंबर 12254 अंग एक्सप्रेस जो जसीडीह से आसनसोल जा रही थी कालझरिया स्टेशन के पास ऐसी अफवाह फैली की ट्रेन मे आग लग गई। इसी दौरान अफ़रातफ़री मची तथा यात्री ट्रेन से उतर कर इधर उधर भागने लगे और इसी बीच एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए।

इनखबर वेबसाइट नये तेवर व कलेवर में रिलॉंच

आईटीवी नेटवर्क का डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म इनख़बर नये तेवर व कलेवर के साथ आपके सामने है. बदलते दौर के साथ इनखबर ने वेबसाइट में कई बड़े बदलाव किये हैं. मुट्ठी में सिमटती दुनिया की जानकारी आपको अब और जल्दी मिलेगी और वो भी आपके सुविधानुसार. पिछले 13 सालों से आप इनख़बर को खूब सारा प्यार दे रहे हैं, उम्मीद है कि नया लुक आपको अच्छा लगेगा.

Tags

AAPakhilesh yadavArvind KejriwalbjpBreaking NewscongressdelhiDelhi Newshindi newsIndia
विज्ञापन