नई दिल्लीः यहां पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें-
बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर आ रही है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से वार्ता के बाद इस बात पर सहमति बनी है। मालूम हो कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। खबरों के मुताबिक, मनीष कश्यप भाजपा में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन के नतीजे जारी कर दिए हैं। जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं, दिल्ली से शायना सिन्हा और कर्नाटक से सान्वी जैन। इसके अतिरिक्त, पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने तृतीय लिंग श्रेणी में 56.6784820 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान पर हमला बोल दिया है। रक्षा मंत्री योग गैलेंट ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान विदेश मंत्री ने यह नहीं बताया कि इजरायली सैनिकों ने सीमा पार की थी या नहीं। गैलेंट ने एक बयान में कहा कि अधिकतर फोर्स सीमा पर तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि आईडीएफ फोर्सेस फिलहाल दक्षिणी लेबनान में आक्रामक कार्रवाई कर रही हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ जनसभाएं और रैली कर रहे हैं। बीजेपी ने इटावा से प्रो. रामशंकर कठेरिया को मैदान में उतारा है। कठेरिया अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जिसके बाद अब बीजेपी कैंडिडेट के खिलाफ उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया चुनावी अखाड़े में होंगी।
इस सीजन के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ हैदराबाद की टीम अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जाने की मजबूत दावेदार है, तो वहीं बेंगलुरू की कहानी लगभग खत्म है। लेकिन आधिकारिक रूप से टीम अभी बाहर नहीं हुई है, ऐसे में आज का मुकाबला अहम माना जा रहा है।
राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला 24 अप्रैल की देर शाम दिल्ली में इंडिया गेट का है, जहां एक झगड़े के दौरान प्रभाकर नाम के 25 साल के आइसक्रीम विक्रेता (Ice Vendor) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
दैनिक राशिफल (दैनिक राशिफल) ग्रहों और सितारों की चाल पर आधारित एक फलादेश है और इसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन के लिए दैनिक भविष्यफल शामिल हैं। ) इस राशिफल को बनाते समय पंचांग की गणना के साथ-साथ ग्रह और नक्षत्रों का भी विश्लेषण किया जाता है। आज का राशिफल आपके काम, व्यापार, लेन-देन, परिवार और दोस्तों के साथ रिश्ते, आपके स्वास्थ्य और दिन भर में होने वाली अनुकूल और प्रतिकूल घटनाओं के बारे में भविष्यफल करता है।
राजधानी दिल्ली और हरियाणा की सीमा से सटे बागपत की धरती पर राजनीति हमेशा से दिलचस्प रही है। बागपत शहर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि के रूप में जाना जाता है। इस लोकसभा का उदय 1967 में हुआ था। इससे पहले यह क्षेत्र सरधना लोकसभा में आता था। अभी इस लोकसभा सीट में पांच विधानसभा (बागपत, बड़ौत, छपरौली, मोदीनगर व सिवालखास) सीटें आती हैं।
तेज हवा के बावजूद चिलचिलाती धूप गर्मी को और बढ़ा रही है। तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद भी कम है. राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. अधिकतम तापमान सामान्य 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की नमी 92 से 28 फीसदी के बीच मापी गयी.
राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार यानी आज सुबह भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। बता दें कि वायुसेना का टोही विमान जैसलमेर के पिथला गांव के पास क्रैश हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के साथ-साथ वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि पहले भी जैसलमेर में टोही विमान गिरने के हादसे हो चुके है।
Rajasthan Plane Crash: जैसलमेर में बड़ा हादसा, बॉर्डर के पास वायुसेना का प्लेन क्रैश
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…