Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIRF Ranking 2018: ये हैं भारत के टॉप 100 कॉलेज, नंबर-1 पर बरकरार DU का मिरांडा हाउस

NIRF Ranking 2018: ये हैं भारत के टॉप 100 कॉलेज, नंबर-1 पर बरकरार DU का मिरांडा हाउस

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने भारत रैंकिंग 2018 का तीसरा संस्करण तैयार किया है. जिसमें भारत के टॉप 100 कॉलेजों को उनकी रैंकिंग के क्रम में जारी किया गया है. उस सूची में दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस पिछले साल की तरह इस साल भी पहले नंबर पर है

Advertisement
  • April 3, 2018 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ओर से तैयार भारत रैंकिंग 2018 का तीसरा संस्करण केंद्र सरकार ने जारी किया है. इसमें भारत के कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज और मेनेजमेंट कॉलेजों को उनके रैंकिंग के अनुसार रखा गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में रैंकिग 2018 को जारी करते हुए जानकारी दी कि अगले साल से NIRF में सभी सार्वजनिक संस्थानों की भागीदारी को अनिवार्य कर दिया जाएगा.

कॉलेजों की रैंकिंग की बात करें तो एनआईआरएफ ने टॉप 100 कॉलेजों की सूची जारी की है. सूची के अनुसार भारत में इस साल दिल्ली का मिरांडा हाउस कॉलेज नंबर एक पर है, दूसरे पर दिल्ली का ही सेंट स्टीफन और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु का बिशप हर्बर कॉलेज है. बताते चलें कि मिरांडा हाउस पिछले साल भी पहले नंबर पर ही था जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर चेन्नई का लोयला कॉलेज और दिल्ली का एसआरसीसी रहा था. इस दोनों ही कॉलेजों की रैंकिंग इस बार की लिस्ट में गिरकर छठे और सातवें नंबर पर आ गई है.

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार की जाने वाली ये सूची 12वीं पास कर आगे की मंजिल देख रहे छात्रों को कॉलेज का चयन करने में मदद करती है.बताते चलें कि एनआईआरएफ की शुरुआत साल 2015 के सितंबर में की गई थी और इसने पहली बार संस्थानों की रैंकिंग 4 अप्रैल, 2016 को जारी की थी. एनआईआरएफ इन बातों के आधार पर कॉलेजों को रैंकिंग देता है- अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, अवर स्नातक परिणाम, शिक्षण-अधिगम संसाधन, अवधारणा, पहुंच एवं समावेशिता.

भारत की टॉप 10 कॉलेज रैंकिंग

कॉलेज शहर राज्य रैंकिंग
मिरांडा हाउस दिल्ली दिल्ली 1
सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली दिल्ली 2
बिशप हर्बर कॉलेज तिरुचिरपल्ली तमिलनाडु 3
हिंदू कॉलेज दिल्ली दिल्ली 4
प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई तमिलनाडु 5
लॉयेला कॉलेज चेन्नई तमिलनाडु 6
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली दिल्ली 7
लेडी श्री राम कॉलेज फॉक वूमेन दिल्ली दिल्ली 8
रामकृष्ण मिशन विधामंदिर हावड़ा पश्चिम बंगाल 9
मद्रास क्रिश्चन कॉलेज चेन्नई तमिलनाडु 10

भारत की टॉप 100 कॉलेज NIRF रैंकिंग

एनआईआरएफ की साइट पर पढ़ें पूरी लिस्ट-  https://www.nirfindia.org/2018/CollegeRanking.html

UP: बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखा- सर लव स्टोरी ने पढ़ाई से दूर कर दिया वरना मैंने भी खूब पढ़ाई की है

NIRF India Rankings 2018: देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में JNU पिछड़ी, IISc बेंगलुरु बेस्ट

Tags

Advertisement