Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Billionaires List: इस अरबपति ने अडानी को पछाड़ा… जानिए Musk और Ambani का हाल

Billionaires List: इस अरबपति ने अडानी को पछाड़ा… जानिए Musk और Ambani का हाल

नई दिल्ली : दुनिया भर के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट आ गई है. इस साल इस लिस्ट में बड़ा फेरबदल नज़र आ रहा है. लंबे समय से तीसरे पायदान पर रहें वाले भारतीय अरबपति गौतम अडानी इस बार फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं. अमेजन के जेफ बेजोस अब अडानी को पीछे छोड़कर आगे […]

Advertisement
  • January 12, 2023 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दुनिया भर के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट आ गई है. इस साल इस लिस्ट में बड़ा फेरबदल नज़र आ रहा है. लंबे समय से तीसरे पायदान पर रहें वाले भारतीय अरबपति गौतम अडानी इस बार फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं. अमेजन के जेफ बेजोस अब अडानी को पीछे छोड़कर आगे निकल गए हैं. इसके वल्वा वह वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. हालांकि संपत्ति में अंतर महज दशमलव के बाद के अंकों में ही गिना जा रहा है. दोनों के बीच फासला बेहद कम होने के बाद भी ये पायदान अडानी से छीन गया है.

 

Gautam Adani को हुआ इतना घाटा

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अब दुनिया के चौथे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है जिसके चलते टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में वे एक पायदान नीचे खिसक गए. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को 912 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है. इसके चलते उनकी नेटवर्थ 118 अरब डॉलर पर आ गई है. इस दौरान अमेजन के जेफ बेजोस नेटवर्थ की नेटवर्थ बढ़कर 118 अरब डॉलर हो गई है. उनकी नेटवर्थ में कुल 5.23 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है. हालांकि ये अंतर बेहद मामूली है.

लेकिन इस साल भी गौतम अडानी दुनिया के टॉप अमीरों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति रहे. सालभर में उनकी नेटवर्थ 40 अरब डॉलर से अधिक उछली है.

बर्नार्ड अर्नाल्ट लिस्ट में सबसे ऊपर

इस लिस्ट के अन्य अमीरों की बात करें तो टॉप पर 182 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट का ही नाम है. दूसरी ओर एलन मस्क 132 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. पांचवे नंबर पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे है जिनके पास इस समाय 111 अरब डॉलर की संपत्ति हैं, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 111 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के छठे सबसे अमीर इंसान हैं.

8वें नंबर पर Mukesh Ambani

अब आगे बताते हैं कि मुकेश अंबानी इस लिस्ट में खा हैं. दरअसल शीर्ष अमीरों में शामिल मुकेश अंबानी 87.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आठवें नंबर पर हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement