September 8, 2024
  • होम
  • Paytm पर आधी कीमत पर मिलेंगे टमाटर, फ्री होम डिलीवरी, जानें कीमत

Paytm पर आधी कीमत पर मिलेंगे टमाटर, फ्री होम डिलीवरी, जानें कीमत

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : July 26, 2023, 12:07 pm IST

नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ती कीमत को देखते हुए पेटीएम ने नया खोज निकला है, जिसकी मदद से अब हम आधी कीमत पर ले सकेंगे टमाटर। हाल हीं में टमाटर की कीमत में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी। वहीं ज्यादा कीमत होने के कारण लोगों को खरीदने में परेशानी भी हुई। लेकिन अब पेटीएम की मदद से आधे दामों पर टमाटर ले सकेंगे।

वर्त्तमान में टमाटर की कीमत 150 से 200 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ गई है, जिस कारण आम लोगों को इसे खरीदने में परेशानी हो रही है। लेकिन अब पेटीएम पर आप आधे दाम यानी 70 रुपए खरीद सकेंगे। आपको कहीं जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी, घर बैठे आर्डर कर सकते हैं। यह सुविधा केवल दिल्ली-एनसीआर तक सीमित है। भारत में टमाटर की ज्यादा क़ीमत होने के कारण लोगों को 150 से 200 रुपए तक खरीदना पड़ा।

140 रूपए तक टमाटर लेने पर फ्री डिलीवरी

सस्ते दामों पर बेचने के लिए पेटीएम ने Open Network For Digital commerce (ONDC) और NCCF के साथ पार्टनरशिप की है। पेटीएम ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने मंगलवार को बताया कि उसने 70 रुपए प्रतिकिलो टमाटर बेचने के लिए पार्टनरशिप की है। इस प्रयास के तहत लोग सप्ताह में 2 किलोग्राम तक टमाटर खरीद सकेंगे, यानि 140 रूपए होंगे, जिसमे फ्री होम डिलीवरी भी है। एक सप्ताह में यूज़र्स 140 रूपए तक के टमाटर पर फ्री डिलीवरी का फायदा उठा सकेंगे। पेटीएम की मदद से टमाटर खरदीने पर लोगो को काफी फायदा हो सकता है। जो लोग 200 रूपए के टमाटर खरीद रहे थे, उन्हें सबसे ज्यादा फायदा होगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन