Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tomatao Price: कर्नाटक में भारी बारिश से 40 फीसदी बढ़े सब्जियों के दाम, टमाटर 120 रूपये किलो

Tomatao Price: कर्नाटक में भारी बारिश से 40 फीसदी बढ़े सब्जियों के दाम, टमाटर 120 रूपये किलो

कर्नाटक. Tomatao Price कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कर्नाटक में 24 लोगों की जान चली गई हैं. तेज बारिश से मवेशियों समेत कई हेक्टेयर खेती को नुकसान हुआ है. फसल की खेती में नुकसान की वजह से कर्नाटक […]

Advertisement
Tomatao Price
  • November 25, 2021 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कर्नाटक. Tomatao Price कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कर्नाटक में 24 लोगों की जान चली गई हैं. तेज बारिश से मवेशियों समेत कई हेक्टेयर खेती को नुकसान हुआ है. फसल की खेती में नुकसान की वजह से कर्नाटक में सब्जियों के दाम एकाएक बढ़ गए हैं. आमतौर पर जो टमाटर बाजार में 40 रूपये तक मिलता था, उसकी कीमत अब 120 रूपये तक चली गई है.सब्जी व्यापारी और बाजार के सचिव मोहम्मद परवेज का कहना है कि बेंगलुरु में सब्जी का स्टॉक कम होने लगा है, बाहर से सब्जी का स्टॉक मात्र 10 से 20 फीसदी आ रहा हैं. कम स्टॉक होने की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ गये है.

सीएम बोम्मई ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
सीएम बोम्मई ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से पीड़ित किसानो के अकाउंट में मुआवजा की राशि ट्रांसफर करने के निर्देश दिए है. उन्होंने बताया की लगातार हुई बारिश से खड़ी फसलों को भरी नुकसान हुआ है, नुकसान का जीपीएस आधारित सर्वेक्षण जारी है, जिसे तुरंत एप्प के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है. अधिकारीयों को निर्देश दिए गए है कि तुरंत विवरण के अनुसार किसानों के अकाउंट में पैसे भेजे जाएं।

यह भी पढ़ें:

National Family Health Survey: आज़ादी के बाद पहली बार देश में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की आबादी

Lemon Grass Is Beneficial For Health लेमन ग्रास है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

 

Tags

Advertisement