नई दिल्ली: सीमा हैदर के बाद राजस्थान की अंजू की प्रेम कहानी छाई हुई है. अंजू जो विजिट वीजा के साथ पाकिस्तान गईं ताकि वह अपने कथित प्रेमी से मिल सकें. अंजू भी सीमा की ही तरह पहले से शादीशुदा हैं हालांकि वह अवैध तरीके से पाकिस्तान नहीं गई हैं. लेकिन सीमा की ही तरह अंजू प्यार के लिए पाकिस्तान गई हैं जहां उनकी शादी की खबरें भी तेज हैं. दो बच्चों की मां अंजू की कहानी भी काफी फ़िल्मी और मजेदार है जिसने भारत पाकिस्तान के संवेदनशील बॉर्डर को भी पार कर लिया है.
इस बीच एक सवाल ये भी है कि आखिर पहले से शादीशुदा अंजू किस तरह से पाकिस्तान पहुंची. जब अंजू पाकिस्तान जाने के लिए वीजा आदि का काम निपटा रही थी तो उसके पति को कानों कान इस बात की खबर किस प्रकार नहीं हो पाई.
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले अंजू जयपुर के लिए घर से निकली थी लेकिन वह पाकिस्तान चली गई. उन्होंने करीब 3 दिन बाद फ़ोन के जरिए अपने पति को पाकिस्तान जाने के बारे में जानकारी दी थी. हालांकि अंजू ने कहा था कि वह पाकिस्तान अपनी एक सहेली से मिलने के लिए आई है जिसे सुनकर अंजू के पति हैरान रह गए. पत्नी के पाकिस्तान पहुंचने की बात वह हजम नहीं कर पा रहे थे इतने में मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से उन्हें अंजू के उसके प्रेमी से मिलने की बात पता चली. बताया जा रहा है कि नसरुल्ला और अंजू की शादी हो सकती है.
21 जुलाई को अंजू नसरुल्लाह से मिलने विजिट वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंची थी. अंजू के पासपोर्ट पर भी इस बात को अंकित किया गया है. 35 साल की अंजू का वीजा अभी भी बरकरार है जो पहले बाघा बॉर्डर के रास्ते इस्लामाबाद पहुंची और फिर डीर. राजस्थान के अलवर जिले की निवासी अंजू ने पाक एजेंसियों को बताया है कि उसकी दोस्ती डीर के निवासी नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए हुई थी. नसरुल्लाह एक अध्यापक के तौर पर काम करते थे जो फिलहाल MR का काम कर रहे है. वह केवल नसरुल्लाह से मिलने के लिए मुश्किल से मिलने वाला पाकिस्तान का 30 दिन का वीजा लेकर पड़ोसी मुल्क पहुंची. पासपोर्ट पर नज़र डालें तो अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था जो बाद में राजस्थान में रहने लगी.
ये कहानी राजस्थान की अंजू की है जिन्हें पाकिस्तान के एक युवक से फेसबुक पर प्रेम हो गया. पहले से ही शादीशुदा अंजू के निकाह की खबरें भी ज़ोरों पर हैं. अंजू के दो बच्चे भी हैं जो कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान पहुंची थीं. वह खैबर पख्तूनख्वा के एक जिले में नसरुल्ला के साथ रह रही हैं. हालांकि अंजू ने किस तरह सरहद पार कर ली इस बात की खबर किसी को कानों कान नहीं पहुंची.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…