• होम
  • देश-प्रदेश
  • Today’s Weather update: दिल्ली-NCR में फिर करवट लेगा मौसम, IMD का नया अपडेट

Today’s Weather update: दिल्ली-NCR में फिर करवट लेगा मौसम, IMD का नया अपडेट

नई दिल्लीः मौसमी बदलाव के कारण बीते रविवार को भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई, जबकि सुबह का तापमान सामान्य से नीचे रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से सुबह का तापमान भी बढ़ेगा। दूसरी बात यह है कि बुधवार को मौसम फिर बदल सकता है. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम […]

Weather update
inkhbar News
  • March 11, 2024 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः मौसमी बदलाव के कारण बीते रविवार को भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई, जबकि सुबह का तापमान सामान्य से नीचे रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से सुबह का तापमान भी बढ़ेगा। दूसरी बात यह है कि बुधवार को मौसम फिर बदल सकता है. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. लगातार छह दिनों तक तापमान में नौ से दस डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव रहा। अधिकतम तापमान सामान्य 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 84 से 29 प्रतिशत के बीच रही.

2 दिन छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है. बता दें नया पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार शाम से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा।

दिल्ली-NCR में बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, 13 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश होगी. मौसम विज्ञानियों को उम्मीद है कि बुधवार को दिल्ली में हल्की बारिश के कारण तापमान फिर से गिरेगा। ऐसे में शुक्रवार से तापमान फिर बढ़ेगा। अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच जाने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें – Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा दौरे पर सीएम मोहन यादव, कहा-मोदी सरकार नहीं होती तो…