नई दिल्ली: सुबह राजधानी के आरके पुरम समेत कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. 24 जुलाई यानि आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है.
सुबह राजधानी के आरके पुरम समेत कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. पिछले कई दिनों से उमस वाली गर्मी पड़ रही है. IMD ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, और ग्रेटर नोएडा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 24 जुलाई यानि आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है.
US के राष्ट्रपति जो बिडेन आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से दी गई है. राष्ट्रपति बिडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वह आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान वह चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात करेंगे. बिडेन ने यह भी कहा कि वह और उनकी पत्नी जिल दशकों की सार्वजनिक सेवा के लिए U.S गुप्त सेवा निदेशक किम्बर्ली चीटल के आभारी हैं. वह अपने प्रशासन के दौरान गुप्त सेवा का नेतृत्व करने के लिए उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं.
केदारनाथ मंदिर निर्माण के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस 24 जुलाई यानि आज से दिल्ली में पदयात्रा करेगी. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि केदारनाथ बचाओ पदयात्रा 24 जुलाई यानि आज हरिद्वार से शुरू होगी और केदारनाथ धाम में समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के बाद वह यात्रा पर निकलेंगे.
विक्की कौशल स्टारर ‘बैड न्यूज’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इस फिल्म के ट्रेलर और गानों ने फिल्म का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई कर दिया था. ‘बैड न्यूज’ को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के अनोखे कॉन्सेप्ट और स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही थी. ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 3.65 करोड़ रुपये की कमाई की है. पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 36.85 करोड़ रुपये हो गया है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सड़क हादसे में एक कांवडि़ए की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. खतौली सीओ रामाशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुआ. उन्होंने बताया कि तीन कांवरिए थककर सड़क के किनारे लेटे हुए थे जबकि एक वहीं बैठा हुआ था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने सो रहे एक कांवडिये को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also read…
NEET Paper Leak Case: सुप्रीम कोर्ट बोला- नहीं होगी दोबारा नीट परीक्षा
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…