Advertisement

Today’s Top News: रूस-ऑस्ट्रिया के दौरे के बाद भारत लौटे पीएम मोदी, दिल्ली में आज से BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय दौरे के बाद आज भारत लौट आये हैं। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 7 बजे नई दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं आज से नई दिल्ली में BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू होने वाली है। नीट पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा […]

Advertisement
Today’s Top News: रूस-ऑस्ट्रिया के दौरे के बाद भारत लौटे पीएम मोदी, दिल्ली में आज से BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक
  • July 11, 2024 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय दौरे के बाद आज भारत लौट आये हैं। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 7 बजे नई दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं आज से नई दिल्ली में BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू होने वाली है। नीट पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। इस पर आज सुनवाई होनी है। आइये देखते हैं आज की प्रमुख ख़बरें…

1. रूस-ऑस्ट्रिया के दौरे के बाद भारत लौटे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय दौरे के बाद आज सुबह भारत लौटे। इसे पहले
ऑस्ट्रिया में भारतवंशियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिए हैं। भारत हमेशा से शांति और खुशहाली देता आ रहा है। हमारा देश शांति का पक्षधर रहा है। पीएम के संबोधन के दौरान भारतवंशियों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। मालूम हो कि 41 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया पहुंचा था।

2. दिल्ली में BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए आज श्रीलंका के विदेश राज्य मंत्री थरका बालासुरिया दिल्ली पहुंचे। बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर दो दिवसीय रिट्रीट में बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेंगे। BIMSTEC में भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं। छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन इसी साल थाईलैंड में होगा।

3. पेपर लीक मामले में केंद्र ने SC में दाखिल किया हलफनामा

केंद्र सरकार ने नीट पेपर लीक( NEET Paper Leak) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र की तरफ से हलफनामे में कहा गया है कि भारत सरकार उन छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए बाध्य है जिन्होंने नीट परीक्षा दी है। सिर्फ आशंकाओं के आधार पर 23 लाख छात्रों को दोबारा परीक्षा न देना पड़े, इस बात का ध्यान रखा जाए। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज यानी गुरुवार 11 जुलाई को सुनवाई होगी।

4. उत्तराखंड में लंगसी टनल पर पहाड़ गिरा

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ से स्थिति ख़राब हो गई है। चमोली जिले में पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया है। इस वजह से जोशीमठ-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं असम में बाढ़ से अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है।

5. UPSSSC अध्यक्ष प्रवीर ने सीएम योगी को भेजा इस्तीफा

UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सीएम योगी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। प्रवीर कुमार के इस्तीफे के बाद आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओ एन सिंह को अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है। बता दें कि 1982 बैच के आईएएस अफसर रहे प्रवीर कुमार का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था।

 

दोबारा न हो नीट परीक्षा…पेपर लीक मामले में केंद्र ने SC में दाखिल किया हलफनामा

 

 

Advertisement