Today’s Top News: कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, पुतिन के साथ आज शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी

Today's Top News: कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, पुतिन के साथ आज शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदीToday's Top News: 5 soldiers martyred in Kathua terrorist attack, Modi will participate in the summit with Putin today

Advertisement
Today’s Top News: कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, पुतिन के साथ आज शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी

Pooja Thakur

  • July 9, 2024 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे विदेश दौरे पर गए। NEET पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो वहीं नेता विपक्ष राहुल गांधी मणिपुर पहुंचे। आइये देखते हैं आज की प्रमुख ख़बरें…

हाईटेक वेपन से कठुआ में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने सेना के ट्रक पर हमला कर दिया। इस कायराना हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। पिछले 5 दिनों में ये दूसरा आतंकी हमला है। इस अटैक में 5 जवान घायल भी हुए हैं। सभी घायलों का पठानकोट सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। आतंकियों ने हाईटेक वेपन से सेना के जवानों पर हमला किया था।

पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को 5 साल बाद रूस पहुंचे। मॉस्को में वनुकोवो-2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रूसी सेना ने भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने पुतिन के साथ प्राइवेट डिनर किया। यूक्रेन और रूस में जंग शुरू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। पश्चिमी देशों की निगाहें इस दौरे पर टिकी हुई है। आज प्रधानमंत्री पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी

पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी

मुंबई में भारी बारिश से 50 फ्लाइट्स रद्द

मुंबई में हो रही भारी मंगलवार सुबह थम गई। बारिश रुकने की वजह से सड़क और रेल यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है। मॉनसून का असर देश भर में देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में आज बारिश के आसार हैं। वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश, बिहार,पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर , छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

हाथरस हादसा हादसे में SIT ने सौंपी जांच रिपोर्ट

हाथरस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गठित SIT ने गृह विभाग को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ को आज यह रिपोर्ट दी जाएगी। जिसके बाद वो सीनियर अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा करेंगे। रिपोर्ट में भगदड़ कैसे हुई, सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है। 128 लोगों का बयान इसमें दर्ज किया गया है।

हाथरस हादसा हादसे में SIT ने सौंपी जांच रिपोर्ट

हाथरस हादसा हादसे में SIT ने सौंपी जांच रिपोर्ट

मौसी के यहां पहुंचे भगवान जगन्नाथ

53 साल बाद पुरी जगन्नाथ यात्रा (7-8 जुलाई) दो दिनों तक चली। 8 जुलाई को यात्रा के दूसरे दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ गुंडिचा मंदिर पहुंचे। आज भगवान मंदिर में प्रवेश करेंगे, जिसके बाद 7 दिनों तक यहीं रहेंगे। फिर 15 जुलाई, सोमवार को अपने रथों में बैठकर तीनों वापस जगन्नाथ मंदिर आएंगे।

मौसी के यहां पहुंचे भगवान जगन्नाथ

मौसी के यहां पहुंचे भगवान जगन्नाथ

 

 

 

PM Modi Russia Visit: पुतिन ने पीएम मोदी को देखते ही लगाया गले, साथ में किया डिनर 

 

Advertisement