नई दिल्ली: नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं गाजा पट्टी पर इजराइल के भीषण हमले में 200 से अधिक लोग मारे गए, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। उधर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए आज डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन बातचीत करेंगे। आइए नज़र डालते हैं आज की पांच बड़ी ख़बरों पर:

1. औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर नागपुर में भड़की हिंसा

नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात करीब 8:30 बजे हिंसा भड़क उठी जब विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मुगल बादशाह का पुतला जलाया। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल के अनुसार, शहर में BNS की धारा 163 लागू कर दी गई है। वहीं कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 20 पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

2. गाजा पट्टी पर इजराइल का बड़ा हमला

इजराइल ने गाजा पट्टी पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है, जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह हमला 19 जनवरी को हुए युद्धविराम के बाद सबसे भीषण माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसके कारण हिंसा तेज हो गई। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और इलाके में भारी तबाही मची हुई है।

3. रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए ट्रंप-पुतिन की आज करेंगे बातचीत

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की संभावनाओं पर चर्चा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज बैठक करेंगे। ट्रंप ने बयान दिया कि वे बातचीत के जरिए इस युद्ध को समाप्त करने की कोशिश करेंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही सीजफायर की घोषणा की जा सकती है। यह वार्ता वैश्विक शांति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

4. एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा की तिथियां जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2024 के कौशल परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित नोटिस देख सकते हैं।

5. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज होगी पृथ्वी पर वापसी

नौ महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार शाम को पृथ्वी पर लौटेंगे। वे स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन के जरिए निक हेग और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ वापस आएंगे। नासा इस ऐतिहासिक वापसी का लाइव प्रसारण करेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में फिर चली तेज़ हवाएं, UP में होगी बारिश, जानें आज का वेदर अपडेट