• होम
  • देश-प्रदेश
  • आज की पांच बड़ी खबरें: श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, आज से होगा IPL के 18वें सीजन का आगाज

आज की पांच बड़ी खबरें: श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, आज से होगा IPL के 18वें सीजन का आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा करेंगे, जिसकी घोषणा श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने की हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते है आज की पांच बड़ी खबरें

Top 5 news today KKR vs RCB, PM Modi
  • March 22, 2025 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका दौरे पर जाएंगे, जहां त्रिंकोमाली में सामपुर विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं आज से IPL 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला KKR और RCB के बीच होने वाला है. उधर, बिहार के अररिया में STF और अपराधियों के बीच खबर सामने आई है, जिस दैरान तनिष्क शोरूम लूट कांड के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आइए नजर डालते हैं आज की पांच बड़ी ख़बरों पर:

1. प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल में श्रीलंका दौरे पर जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा करेंगे, जिसकी घोषणा श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने की हैं. उनके मुताबिक, पीएम मोदी के दौरे के दौरान पूर्वी बंदरगाह जिले त्रिंकोमाली में सामपुर विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी 2 से 4 अप्रैल तक थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और फिर श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।

2. आज से होगी IPL 2025 की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था। वहीं, RCB अभी भी अपने पहले खिताब की तलाश में है।

3. पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर लविश ग्रोवर को दबोचा

मोहाली के जीरकपुर में पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर लविश ग्रोवर को गिरफ्तार कर लिया। ग्रोवर पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह जीरकपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे घेर लिया। जवाबी फायरिंग में ग्रोवर घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

4. बिहार में STF और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक गिरफ्तार

बिहार के अररिया जिले में शनिवार तड़के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तनिष्क शोरूम लूटकांड का आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि STF के तीन जवान भी जख्मी हुए। पुलिस को अपराधियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई। एक अपराधी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरा फरार हो गया है।

5. महान बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन का 76 साल की उम्र में निधन

अमेरिकी बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार ने इंस्टाग्राम के ज़रिए इस बार की जानकारी दी है. ‘बिग जॉर्ज’ के नाम से मशहूर फोरमैन ने 1960 के दशक में बॉक्सिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और दो बार विश्व हैवीवेट चैंपियन भी बने।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR गर्मी से होगा बुरा हाल, UP में बनेंगे बारिश के आसार, जानें आज का वेदर अपडेट