• होम
  • देश-प्रदेश
  • आज की पांच बड़ी ख़बरें: दिल्ली में आज BJP सरकार पेश करेगी बजट, न्यूजीलैंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

आज की पांच बड़ी ख़बरें: दिल्ली में आज BJP सरकार पेश करेगी बजट, न्यूजीलैंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

भाजपा आज दिल्ली में अपना पहला बजट पेश करेगी, जो 80,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। न्यूजीलैंड के रिवर्टन तट पर मंगलवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई. आइए जानते हैं आज की 5 बड़ी ख़बरें:

Top 5 News, Yogi sarkaar, Delhi Budget 2025, New Zealand
inkhbar News
  • March 25, 2025 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: भाजपा आज दिल्ली में अपना पहला बजट पेश करेगी, जो 80,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। वहीं न्यूजीलैंड में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन किसी नुकसान की सूचना नहीं है। उधर बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1:15 बजे जारी होगा, जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आइए नज़र डालते हैं आज की पांच बड़ी ख़बरों पर:

1. दिल्ली सरकार पेश करेगी पहला बजट

दिल्ली की भाजपा सरकार आज विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेगी। इस बजट में यमुना नदी की सफाई, बुनियादी ढांचे के विकास और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर खास ध्यान दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। इसके साथ ही सरकार के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए भी विभिन्न योजनाओं में धन आवंटित किया जाएगा।

2. न्यूजीलैंड में 6.5 की तीव्रता से आया भूकंप

न्यूजीलैंड के रिवर्टन तट पर मंगलवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई और इसका केंद्र साउथ आइलैंड के दक्षिण-पश्चिमी छोर से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। फिलहाल, किसी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

3. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आज होगा जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगी। रिजल्ट दोपहर 1:15 बजे जारी किए जाएंगे, जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर देख सकते हैं। इस साल परीक्षा में कुल 12,92,313 छात्र शामिल हुए, जिनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र हैं। परीक्षा राज्य भर के 1677 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

4. UP में योगी सरकार के 8 साल पूरे

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपने आठ साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में पहली बार और 25 मार्च 2022 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस मौके पर सरकार अपनी प्रमुख उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी और राज्य के विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देगी।

5. निठारी कांड पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को एक मामले में हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और एक पीड़ित पक्ष ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें, सभी अर्जियों पर एक साथ सुनवाई होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में तेज़ धूप से पसीना-पसीना हुए लोग, उत्तराखंड में ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी, जानें देशभर में मौसम का हाल