• होम
  • देश-प्रदेश
  • आज की पांच बड़ी ख़बरें: द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर आज होगी अहम बैठक, पंजाब सरकार आज पेश करेगी बजट

आज की पांच बड़ी ख़बरें: द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर आज होगी अहम बैठक, पंजाब सरकार आज पेश करेगी बजट

भारत और अमेरिका के अधिकारी आज 26 मार्च से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। यह बैठक तीन दिनों तक चलेगी। पंजाब की भगवंत मान सरकार आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। यह बजट 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। आइए जानते हैं आज की पांच बड़ी खंबरें:

Top 5 News Today, India and America, Bihar Assembly election, Punjab Budget
inkhbar News
  • March 26, 2025 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के अधिकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर तीन दिवसीय बैठक कर रहे हैं। वहीं बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने दिल्ली में हाई-प्रोफाइल डिनर मीटिंग आयोजित की, जिसमें जेपी नड्डा समेत कई नेता शामिल होंगे। उधर पंजाब सरकार आज 2025-26 का बजट पेश करेगी, जिसमें एक करोड़ महिलाओं को 1,000 रुपये देने की योजना शामिल हो सकती है। आइए नजर डालते हैं आज की 5 बड़ी ख़बरों पर:

1. भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर होगी बैठक

भारत और अमेरिका के अधिकारी आज 26 मार्च से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। यह बैठक तीन दिनों तक चलेगी। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण और पश्चिम एशिया के लिए सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रैंडन लिंच कर रहे हैं। वहीं भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल बातचीत में शामिल होंगे। बता दें, यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका ने जवाबी सीमा शुल्क लगाने की चेतावनी दी है।

2. बिहार में चुनावी हलचल तेज

बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर आज बीजेपी ने दिल्ली में अपने सांसदों के लिए एक हाई-प्रोफाइल डिनर मीटिंग आयोजित की है। यह डिनर सांसद संजय जायसवाल के आवास पर होगा, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी और पार्टी अपने राजनीतिक समीकरण तय करेगी।

3. पंजाब सरकार पेश करेगी 2025-26 का बजट

पंजाब की भगवंत मान सरकार आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। यह बजट 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। राज्य की एक करोड़ महिलाओं को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि सरकार ने उन्हें प्रति माह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। इसके अलावा बजट में किसानों, युवाओं और व्यापारियों के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा हो सकती है।

4. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर रेड

छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप मामले में सीबीआई ने आज रायपुर और भिलाई में छापेमारी की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर भी जांच एजेंसी की टीम पहुंची। यह मामला हजारों करोड़ की ठगी से जुड़ा हुआ है। इससे पहले, ईडी ने भी इस घोटाले को लेकर कार्रवाई की थी।

5. आज होगा KKR और RR का मुकाबला

आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला आज 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों की शुरुआत इस सीजन में अच्छी नहीं रही है और वे जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगी। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR समेत UP में दिखेगा गर्मी का प्रकोप, पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश, जानें देशभर में मौसम का हाल