केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कथित रूप से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के मामले में पूरी आंतरिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। आइए जानते है आज की 5 बड़ी ख़बरें:
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से नकदी बरामदगी मामले की जांच रिपोर्ट जारी कर दी, जिसमें उन्होंने पैसों से संबंध होने से इनकार किया। वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह आज पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। उधर बिहार के बेगूसराय में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हुए हैं. आइए नजर डालते है आज कि पांच बड़ी ख़बरों पर:
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कथित रूप से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के मामले में पूरी आंतरिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। यह रिपोर्ट तस्वीरों और वीडियो के साथ सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायमूर्ति वर्मा ने कथित पैसों से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया है। वहीं अब इस मामले को लेकर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने वाले हैं। इसको लेकर मंदिर के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि दर्शन के बाद गृह मंत्री कहा रवाना होंगे।
अगरतला रेलवे स्टेशन पर नियमित निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने देवगढ़ एक्सप्रेस से 75.5 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 15.10 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं यह पदार्थ लावारिस हालत में पाया गया। अगरतला सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अवैध तस्करी में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।
बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो एनएच-31 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। 88 वर्षीय पोप को दोनों फेफड़ों में निमोनिया के गंभीर संक्रमण के कारण पिछले 38 दिनों से अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके इलाज में सुधार के संकेत मिलने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करने का फैसला किया है। वहीं पोप फ्रांसिस पांच हफ्तों में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप, UP बिहार में बारिश का माहौल, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम