• होम
  • देश-प्रदेश
  • आज की 5 बड़ी खबरें: वक्फ बिल पास होने पर पीएम बोले हाशिये पर खड़े मुस्लिमों को मिलेगा न्याय, भारत की बात सुनाने वाले मनोज कुमार का निधन

आज की 5 बड़ी खबरें: वक्फ बिल पास होने पर पीएम बोले हाशिये पर खड़े मुस्लिमों को मिलेगा न्याय, भारत की बात सुनाने वाले मनोज कुमार का निधन

वक्फ संशोधन बिल पास होने पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि दशकों से वक्फ प्रणाली पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी का पर्याय बन गई है, जिससे विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंच रहा है। आइए जानते है आज की 5 बड़ी खबरें

inkhbar News
  • April 4, 2025 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल पास होने पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि दशकों से वक्फ प्रणाली पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी का पर्याय बन गई है, जिससे विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंच रहा है। आइए जानते है आज की 5 बड़ी खबरें

1. वक्फ संशोधन बिल पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इसे सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया। पीएम मोदी ने कहा कि यह कानून उन लोगों के लिए सहायक साबित होगा जो लंबे समय से हाशिये पर हैं, जिन्हें आवाज उठाने और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि दशकों से वक्फ प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी रही है, जिससे विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, गरीब और पसमांदा मुसलमानों के हित प्रभावित हुए हैं।

2. राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक

लोकसभा में पारित होने के बाद, वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई। गुरुवार को 12 घंटे से अधिक चली चर्चा के बाद इस विधेयक को 128 मतों के समर्थन और 95 मतों के विरोध के साथ पारित किया गया। इससे पहले, लोकसभा में इस पर 12 घंटे तक बहस हुई थी, जहां 288 वोट विधेयक के पक्ष में और 232 विपक्ष में पड़े थे। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और उनकी स्वीकृति मिलने के बाद इसे कानून का रूप मिल जाएगा।

3. दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह 87 वर्ष की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वे अपनी देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के लिए पहचाने जाते थे। ‘क्रांति’, ‘उपकार’ और ‘पूरब-पश्चिम’ जैसी फिल्मों में उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

4. गाजा में इजरायली हमले जारी, 100 से ज्यादा लोग मारे गए

इजरायल द्वारा गाजा पट्टी में किए जा रहे हवाई हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा हमलों में 100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें से 27 ने उत्तरी क्षेत्र के एक स्कूल में शरण ली हुई थी। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायली सेना के इन हमलों से इलाके में स्थिति और गंभीर हो गई है।

5. बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा भड़की

बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। इस बार निशाना बने अवामी लीग के दो वरिष्ठ नेता। सिलहट सिटी कॉरपोरेशन (SCC) के पूर्व मेयर अनवरुज्जमां चौधरी और मौलवीबाजार-2 (कुलौरा) के पूर्व सांसद शफीउल आलम चौधरी नाडेल के घरों पर हमलावरों ने हमला कर तोड़फोड़ की। इस हिंसा के पीछे राजनीतिक कारणों को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

शहबाज ने हिंदू लड़की से बार-बार बनाये संबंध, फिर हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ गैंगरेप करके मारा, अब युवती को बता रहा चरित्रहीन