न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16-20 मार्च तक भारत की यात्रा पर रहेंगे, जहां वे पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। वहीं 16-17 मार्च को अजीत डोभाल की अध्यक्षता में खुफिया प्रमुखों की बैठक होगी, जिसमें आतंकवाद और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आइए जानते है आज की 5 बड़ी खबरें
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16-20 मार्च तक भारत की यात्रा पर रहेंगे, जहां वे पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। बिहार में कन्हैया कुमार ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ रैली का नेतृत्व करेंगे, जिसमें राहुल गांधी की भागीदारी संभव है। वहीं 16-17 मार्च को अजीत डोभाल की अध्यक्षता में खुफिया प्रमुखों की बैठक होगी, जिसमें आतंकवाद और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आइए नजर डालते हैं आज की 5 बड़ी खबरों पर:
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16 से 20 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, लक्सन 16 मार्च को भारत पहुंचेंगे और उसी दिन विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। यात्रा के दूसरे दिन वह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे।
बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार 16 मार्च यानि आज को ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ रैली का नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस के इस अभियान में राहुल गांधी के भी दो बार शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में महागठबंधन के समीकरणों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि रोजगार और पलायन का मुद्दा विपक्ष के लिए प्रमुख चुनावी रणनीति का हिस्सा बन रहा है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के तीन साल पूरे होने पर आज मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल स्वर्ण मंदिर पहुंचेंगे। बता दें, 2022 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 117 में से 92 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की थी और भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
लाल सागर में व्यावसायिक जहाजों पर लगातार हमले कर रहे यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर किए गए सैन्य हमले में 19 विद्रोही मारे गए। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि हमले जारी रहे तो हूती विद्रोहियों को और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
देश की राजधानी में आज यानि16-17 मार्च को कई देशों के खुफिया प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल करेंगे। इस बैठक में आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान पर चर्चा होगी। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड समेत कई देशों के इंटेलिजेंस चीफ इस बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा डोभाल अन्य देशों के खुफिया प्रमुखों के साथ व्यक्तिगत बैठकें भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली NCR के तापमान में आई गिरावट, गुजरात समेत कई राज्यों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी