नई दिल्ली: संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की सुनवाई होगी, जिन्हें हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिससे ऑटो उद्योग प्रभावित हो सकता है। उधर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ विवाद में कॉमेडियन समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा। आइए नजर डालते हैं, आज की पांच बड़ी खबरों पर:
1. जामा मस्जिद के सदर जफर अली की सुनवाई आज
संभल की शाही जामा मस्जिद के प्रमुख सदर जफर अली के मामले की आज अदालत में सुनवाई होगी। पुलिस ने रविवार को उन्हें भीड़ इकट्ठा कर हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें चंदौसी जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब सभी की नजर इस मामले की सुनवाई पर टिकी हुई है।
2. अमेरिका में विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यह टैरिफ स्थायी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कंपनी की कार अमेरिका में बनाई जाती है, तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। इस फैसले का असर वैश्विक ऑटोमोबाइल उद्योग पर पड़ सकता है।
3. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद में समय रैना से पूछताछ
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में विवादित बयान देने के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को 27 या 28 मार्च को दोबारा पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। इससे पहले, सोमवार को उनका बयान दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया था। जानकारी के अनुसार, समय रैना पिछले एक महीने से भारत में नहीं थे, जिसके कारण वह पहले समन पर हाजिर नहीं हो सके थे।
4. कोयला खदान नीलामी के 12वें चरण की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2020 में शुरू की गई वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए, 27 मार्च यानी आज से 12वें चरण की नीलामी शुरू की जाएगी। इस बार कोयला मंत्रालय कुल 25 खदानों की पेशकश करेगा। सरकार का उद्देश्य कोयला उत्पादन बढ़ाने और ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देने का है।
5. सीएम चंद्रबाबू नायडू आज इफ्तार पार्टी में होंगे शामिल
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे। राज्य सरकार द्वारा इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न समुदायों के लोग शामिल होंगे। यह कार्यक्रम एकता के संदेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में तेवर दिखाने लगी गर्मी, जम्मू कश्मीर में बारिश के आसार, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम