• होम
  • देश-प्रदेश
  • आज की 5 बड़ी खबरें: देशभर में आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का जश्न, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जेलेंस्की को दिन चेतावनी!

आज की 5 बड़ी खबरें: देशभर में आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का जश्न, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जेलेंस्की को दिन चेतावनी!

देशभर में आज ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है, इस मौके पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। अमेरिकी राजनीति में हलचल मचाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को कड़ी चेतावनी दी है। आइए जानते हैं आज की पांच बड़ी खबरें:

Top 5 news today, Eid 2025, Donald Trump
inkhbar News
  • March 31, 2025 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: देशभर में आज ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है, इस मौके पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन कभी NATO का सदस्य नहीं बनेगा। उधर आज पहली बार भारतीय रेलवे की हाइड्रोजन ट्रेन जींद-सोनीपत रूट पर दौड़ेगी, जिसके बाद भारत ग्रीन मोबिलिटी देशों की लिस्ट में शामिल होगा। आइए नजर डालते हैं आज की पांच बड़ी खबरों पर:

1. देशभर में ईद-उल-फितर की धूम

देशभर में आज ईद-उल-फितर का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। अलग-अलग शहरों की मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के समय निर्धारित किए गए हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में हजारों लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने पर रोक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को ईद की शुभकामनाएं दी हैं।

2. ट्रंप की जेलेंस्की को चेतावनी

अमेरिकी राजनीति में हलचल मचाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि जेलेंस्की दुर्लभ खनिजों (मिनरल डील) को लेकर अपने वादे से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अगर जेलेंस्की इस डील को दोबारा बातचीत के जरिए बदलने की सोच रहे हैं, तो यह उनके लिए बड़ी समस्या बन सकती है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन कभी भी NATO का सदस्य नहीं बनने जा रहा।

3. नोएडा में तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी ने मजदूरों को रौंदा

नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक लाल रंग की लैंबॉर्गिनी कार ने सड़क पर चल रहे मजदूरों को टक्कर मार दी। यह हादसा सेक्टर 94 के M3M प्रोजेक्ट के चरखा गोलचक्कर के पास हुआ, जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ।

4. दिल्ली के मक्कर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी आग

दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित मक्कर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस ने चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। दमकलकर्मियों की तेजी से कार्रवाई के चलते आग पर काबू पा लिया गया। अस्पताल में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

5. भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन आज दौड़ेगी

भारतीय रेलवे ने साल 2030 तक ‘नेट जीरो कार्बन एमिटर’ बनने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन आज दिल्ली डिवीजन के जींद-सोनीपत रूट पर चलाई जाएगी। यह तकनीक अपनाने के साथ भारत ग्रीन मोबिलिटी के क्षेत्र में जर्मनी, फ्रांस, चीन और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों की सूची में शामिल हो जाएगा। हाइड्रोजन से चलने वाली यह ट्रेन पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगी और प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में दिखने लगा गर्मी का असर, मध्य भारत समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानें आज का वेदर अपडेट