नई दिल्ली: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. ये अवसर ऐसे लोगों के लिए और भी ख़ास है जो विज्ञान या खगोलीय घटना में रुचि रखते हैं. चूंकि ये साल का पहला सूर्य ग्रहण है तो ऐसे में वैज्ञानिकों ने इसका नाम ब्लैक मून रखा है. 12.15 मिनट पर शुरू होगा ग्रहण […]
नई दिल्ली: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. ये अवसर ऐसे लोगों के लिए और भी ख़ास है जो विज्ञान या खगोलीय घटना में रुचि रखते हैं. चूंकि ये साल का पहला सूर्य ग्रहण है तो ऐसे में वैज्ञानिकों ने इसका नाम ब्लैक मून रखा है.
साल का पहला आंशिक सूर्य ग्रहण आज रात लगने वाला है. ये ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 12.15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4.07 मिनट तक रहने वाला है. बता दें कि यह खगोलीय घटना तब होती है, जब आकाश में ऐसी रात चंद्रमा को कोई रौशनी नहीं मिल पाती है. वैज्ञानिकों के अनुसार इस बलैक मून से ही आज रात आंशिक सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस ग्रहण को अंटार्कटिका अटलांटिक क्षेत्र, प्रशांत महासागर के साथ-साथ साउथ अमेरिका के कुछ हिस्सों से देखा जा सकेगा.
हर माह पूर्ण चन्द्रमा वाले दिन को जिस तरह हम पूर्णिमा या ब्लू मून कहते हैं इसके बिल्कुल विपरीत ब्लैक मून है. इसे ब्लू मून का दूसरा पहलू भी कहते है. बता दें कि आज रात ब्लैक मून की वजह से ही सीमित रूप से दक्षिण पूर्व प्रशांत और दक्षिण अमेरिका में ये ग्रहण साफ़ तौर पर देखा जा सकेगा. नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य डिस्क का 64 प्रतिशत हिस्सा दिखाई नहीं देने वाला है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के मध्य होता है. इसके चलते पृथ्वी पर छाया पड़ते है. आज रात लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं लगने वाला है.
आज रात भारतीय समयानुसार रात 12.15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4.07 मिनट तक रहने वाले सूर्य ग्रहण के बाद इस साल का अगला सूर्य ग्रहण मंगलवार 25 अक्टूबर 2022 को लगने वाला है. बता दें कि ये सूर्य ग्रहण भी आंशिक रहने वाला है. नासा के मुताबिक ये सूर्य ग्रहण यह यूरोप, व पूर्वोत्तर अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखाई देने वाला है