नई दिल्लीः उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम के समय ठंड का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश भर के कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मार्च तक झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और नॉर्थ ईस्ट राज्यों में गरज के साथ बारिश पड़ने की आशंका है.
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है। आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं. रविवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम – 11 डिग्री रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की आशंका है। इसकी वजह से 20 और 21 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बता दें IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही अगले चार दिनों में मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 तारीख को बारिश की संभावना है. हालांकि, राज्य में तापमान में बढ़ोतरी जारी है. अगले चार दिनों में दिन में खूब धूप रहेगी और रातें ठंडी रहेंगी। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में मतदान, 4 जून को नतीजे
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…