नई दिल्लीः देशभर के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी जारी है। आईएमडी ने होली त्योहार से पहले मध्य और पूर्वी भारत में मौसम में बदलाव की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज (20 मार्च) मध्य और पूर्वी भारत में गरज और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 तारीख से मौसम साफ़ रहेगा। इस दौरान तापमान बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान लगा रहा है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है.
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क हो गया है। राज्य की राजधानी में भी तापमान 30 डिग्री से अधिक हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य के मैदानी इलाकों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. हालांकि, पहाड़ी इलाकों की चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 20 मार्च को पूर्वी और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि जारी रहेगी। आईएमडी ने कहा कि 20 से 21 मार्च गंगा-पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
मौसम विभाग ने विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। IMD ने कहा कि 20 मार्च को आंधी, बिजली के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है.
तारीख और जगह फाइनल, इस दिन होगा महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…