Advertisement

Today Weather Update: होली से पहले बदलेगा कई राज्यों के मौसम का मिजाज, पढ़ें IMD का नया अपडेट

नई दिल्लीः देशभर के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी जारी है। आईएमडी ने होली त्योहार से पहले मध्य और पूर्वी भारत में मौसम में बदलाव की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज (20 मार्च) मध्य और पूर्वी भारत में गरज और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। राजधानी-NCR में […]

Advertisement
Today Weather Update: होली से पहले बदलेगा कई राज्यों के मौसम का मिजाज, पढ़ें IMD का नया अपडेट
  • March 20, 2024 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः देशभर के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी जारी है। आईएमडी ने होली त्योहार से पहले मध्य और पूर्वी भारत में मौसम में बदलाव की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज (20 मार्च) मध्य और पूर्वी भारत में गरज और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

राजधानी-NCR में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 तारीख से मौसम साफ़ रहेगा। इस दौरान तापमान बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान साफ ​​रहने का पूर्वानुमान लगा रहा है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है.

उत्तराखंड में बढ़ने लगा पारा

उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क हो गया है। राज्य की राजधानी में भी तापमान 30 डिग्री से अधिक हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य के मैदानी इलाकों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. हालांकि, पहाड़ी इलाकों की चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।

पूर्वी और मध्य भारत में होगी वर्षा

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 20 मार्च को पूर्वी और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि जारी रहेगी। आईएमडी ने कहा कि 20 से 21 मार्च गंगा-पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

छत्तीसगढ़-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश अलर्ट

मौसम विभाग ने विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। IMD ने कहा कि 20 मार्च को आंधी, बिजली के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है.

यह भी पढ़ें –

तारीख और जगह फाइनल, इस दिन होगा महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान

 

 

Advertisement