नई दिल्ली। देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। ऐस में आज यानी सोमवार को संसद में वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई दी जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी समेत पक्ष व विपक्षी दलों के सभी नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि उनके […]
नई दिल्ली। देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। ऐस में आज यानी सोमवार को संसद में वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई दी जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी समेत पक्ष व विपक्षी दलों के सभी नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि उनके बाद देश के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे।
बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की विदाई समारोह से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने उनसे उनके आवास घर पर मुलाकात की। नायडू 10 अगस्त यानी बुधवार को पद छोड़ेंगे।
जगदीप धनखड़ बनेंगे अगले उपराष्ट्रपति
गौरतलब है कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे। जिसमें एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दो तिहाई से अधिक मतों से अपनी जीत दर्ज़ की है. धनकड़ को कुल 528 सांसदों ने मत दिया. जबकि विपक्ष की दावेदार मार्गरेट अल्वा को केवल 182 मत प्राप्त हुए. बता दें, कुल 725 सांसदों ने मतदान किया था. जिसमें से 15 वोट अमान्य करार कर दिए गए थे. बीते शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर संसद में मतदान किया गया था. मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया