नई दिल्ली: आज देशभर में धूम-धाम से विजयादशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश में जगह-जगह लोग रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए जाएंगे. इसी क्रम में आज राजधानी दिल्ली में रामलीला का मंचन कराने वाली समितियों के आयोजन स्थल पर विजयादशमी पर्व मनाने के लिए नेताओं का जमावड़ा होगा. बता दें कि दिल्ली के लालकिला मैदान में रामलीला का आयोजन करा रही ‘लवकुश रामलीला कमेटी’ और ‘श्री धार्मिक लीला कमेटी’ के यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे.
श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने दशवाशियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज श्री धार्मिक लीला कमेटी के आयोजन स्थल पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे. वहीं ‘लव कुश रामलीला कमेटी’ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने भी इसको लेकर जानकारी दी उन्होंने कहा कि उनके यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और अभिनेत्री कंगना रणौत मुख्यातिथि के रूप में होंगे. वहीं एक अन्य समिति नवश्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रवक्ता राहुल शर्मा ने बताया कि उनके यहां पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी आएंगी.
दिल्ली के रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन करा रही ‘श्री रामलीला कमेटी’ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि उनके आयोजन स्थल पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. डेरावाल नगर की ‘नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी’ के आयोजन स्थल पर सांसद मनोज तिवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…