नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया. राहुल गांधी 11 दिसंबर को अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. आज से कांग्रेस पार्टी के नए युग की शुरुआत चुकी है. राहुल गांधी ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद अपना पहला भाषण देते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 13 साल पहले मैं राजनीति में आया था. लेकिन आज लोगों की सेवा के लिए राजनीति का उपयोग नहीं किया रहा है बल्कि जनता के मूल्यों को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में लोगों को इसलिए पीटा जाता है कि उनका विश्वास अलग है और उनको खाने के लिए भी मार दिया जाता है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज वे इसलिए जीत जाते हैं क्योंकि वे ताकतवर हैं. वे हमपर हमले करते हैं लेकिन वे हमें केवल हरा सकते हैं लेकिन उनका गुस्सा हमें मजबूत बनाता है. हम कमजोर होने वाले नहीं हैं, हमारी पार्टी देश के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुश्किल होता है. यही हम बीजेपी के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. एक बार आपने देश में आग लगा दी तो उसे बुझाना मुश्किल होता है. पूरे देश में आग और हिंसा फैलाई जा रही है. पूरे देश में सिर्फ एक शक्ति है जो इसे रोक सकती है और वह है कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता. वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वे आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं. वे गुस्सा करते हैं, हम प्यार करते हैं.
इस दौरान उन्होंने भाजपा के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नारे पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के लोगों को हम भाई-बहन मानते हैं. लेकिन वे हमें मिटाना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं सोचते. हम नफरत का मुकाबला नफरत से नहीं करते, प्यार से करते हैं. हम भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं, पर उनसे नफरत नहीं करते.’
राहुल गांधी ने आज सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर पार्टी की कमान संभाल ली.
क्या गुजरात विधानसभा चुनाव हार कर भी जीत जाएंगे राहुल गांधी?
राहुल गांधी की ताजपोशी LIVE अपडेट: राहुल गांधी ने संभाली पार्टी अध्यक्ष पद की कमान
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…