मुंबई : बेंगलुरु में आज से 2 दिवसीय विपक्ष की बैठक होने जा रही है. कुछ घंटे पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के विपक्ष की बैठक में नहीं शामिल होने की खबर आ रही है थी. इस बार पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि शरद पवार विपक्ष की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. इस बार विपक्ष की बैठक 2 दिवसीय होगी. शरद पवार बैठक में दूसरे दिन यानी 18 जुलाई को बैठक में हिस्सा लेंगे. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी में बगावत कर दी और कुछ विधायकों के साथ शिंदे सरकरा को समर्थन दे दिया. उसके बाद से शरद पवार कुछ कमजोर नजर आ रहे है.
23 जून को पटना में हुई बैठक में शरद पवार ने हिस्सा लिया था. आज बेंगलुरु में होने वाली बैठक में एनसीपी की तरफ से शरद पवार की बेट सुप्रीय सुले जाएंगी. इस बैठक में 24 दलों के शामिल होने की संभावना है.
गौरतलब है कि पिछले महीने 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक संपन्न हुई थी. हालांकि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का कोई ख़ास नतीजा नहीं निकला था. नीति तैयार करने के मामले में ये महाबैठक बेनतीजा रही थी. इस दौरान किसी भी तरह सभी दलों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई थी. इस लिहाज से आज और कल बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक काफी अहम होने वाली है.
विपक्षी दलों की इस दो दिवसीय बैठक पर सभी की निगाहें होने वाली हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली और दूसरी बैठक के बीच महाराष्ट्र की सियासत काफी बदल चुकी है. शरद पवार का खेमा कमजोर पड़ चुका है जहां उनके खेमे के अधिकांश विधायकों ने भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी है. अजित पवार ने शिंदे गुट के साथ हाथ मिला लिया है. इस पारिवारिक टूट के साथ शरद पवार की पार्टी बचाने की जद्दोजहद के बीच आज बेंगलुरु में महाबैठक का आयोजन किया गया है. हालांकि खबर है कि शरद पवार डिनर कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. TMC चीफ ममता बनर्जी की बात करें तो वह पहले ही डिनर कार्यक्रम से दूरी बना चुकी हैं. हालांकि 18 जुलाई को होने वाली बातचीत में सीएम ममता बनर्जी शामिल होंगी.
Loksabha Election: राजभर, दारा सिंह से लेकर कुमारस्वामी तक… बिछड़े दोस्तों की ओर हाथ बढ़ा रहे BJP
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…