नई दिल्ली: आज देश के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार 26 नवंबर को पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सभी सांसद व अन्य लोग मौजूद रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में तेज हवाएं चलने से प्रदूषण में मामूली सुधार के संकेत मिल रहे हैं. AQI में कमी आई है. फिर पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू होने से दिल्ली में ठंड बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ इस कार्यक्रम में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वागत भाषण देंगे। संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान पारित किया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को देश ने स्वीकार किया था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को एक अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया कि 26 नवंबर को हर साल ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाना चाहिए।
मंगलवार यानी आज 26 नवंबर को दिल्ली में हल्का या मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम टेम्प्रेचर 26 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक के मौसम की बात करें तो अधिकतम टेम्प्रेचर 25 और न्यूनतम 10 डिग्री तक जा सकता है. 28 और 29 नवंबर को कोहरे या धुंध का येलो अलर्ट है। हालांकि, प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बारिश की संभावना नहीं है.
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी काफी रोमांचक रही, जिसमें सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सबसे ज्यादा खर्च किया क्योंकि उनके पास सबसे बड़ा पर्स था. दो दिवसीय नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिनमें 62 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस नीलामी में खासकर भारतीय खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा.
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार रात एक घर में विस्फोट होने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के छात्रों का भी इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने सभी छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सभी छात्र अपना पूरा शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा शेड्यूल आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी (कक्षा 12) के लिए जारी किया गया है. ICSE की वेबसाइट पर जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च तक चलेंगी। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी।
Also read…
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…