देश-प्रदेश

आज संविधान दिवस पर राष्ट्रपति दोनों सदनों को करेंगी संबोधित, दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से मिलेगी राहत

नई दिल्ली: आज देश के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार 26 नवंबर को पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सभी सांसद व अन्य लोग मौजूद रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में तेज हवाएं चलने से प्रदूषण में मामूली सुधार के संकेत मिल रहे हैं. AQI में कमी आई है. फिर पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू होने से दिल्ली में ठंड बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है.

1. आज संविधान दिवस

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ इस कार्यक्रम में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वागत भाषण देंगे। संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान पारित किया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को देश ने स्वीकार किया था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को एक अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया कि 26 नवंबर को हर साल ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाना चाहिए।

2. प्रदूषण से मिलेगी राहत

मंगलवार यानी आज 26 नवंबर को दिल्ली में हल्का या मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम टेम्प्रेचर 26 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक के मौसम की बात करें तो अधिकतम टेम्प्रेचर 25 और न्यूनतम 10 डिग्री तक जा सकता है. 28 और 29 नवंबर को कोहरे या धुंध का येलो अलर्ट है। हालांकि, प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बारिश की संभावना नहीं है.

3. मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों…

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी काफी रोमांचक रही, जिसमें सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सबसे ज्यादा खर्च किया क्योंकि उनके पास सबसे बड़ा पर्स था. दो दिवसीय नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिनमें 62 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस नीलामी में खासकर भारतीय खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा.

4. मुरैना में मकान में विस्फोट, 2 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार रात एक घर में विस्फोट होने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

5. ICSE, ICE छात्रों का इंतजार खत्म

सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के छात्रों का भी इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने सभी छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सभी छात्र अपना पूरा शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा शेड्यूल आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी (कक्षा 12) के लिए जारी किया गया है. ICSE की वेबसाइट पर जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च तक चलेंगी। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी।

Also read…

इन 5 राशियों के जातक आज हो जाएं सावधान, मंगल का राशि में प्रवेश बन सकता है आफत, जानिए बचाव के उपाय

Aprajita Anand

Recent Posts

महाराष्ट्र :शिंदे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 को

महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को…

4 minutes ago

एस्सार ग्रुप के को-फॉउंडर शशि रुइया ने 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, PM मोदी ने जताया शोक

शशि के भाई रवि रुइया, जिनके साथ उन्होंने एस्सार समूह की स्थापना की थी, और…

5 minutes ago

आज उत्पन्ना एकादशी पर जरूर करें ये दिव्य उपाय, बरसेगी श्री हरी की कृपा और होगा दुगना लाभ

आज उत्पन्ना एकादशी का पर्व है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल…

6 minutes ago

MS भाई की कमी जरूर खलेगी… CSK से अलग होने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज का बयान वायरल

दीपक चाहर और एमएस धोनी को कई बार मैदान पर मस्ती करते हुए देखा गया…

19 minutes ago

रेलवे के तीन बड़े प्रोजेक्ट, कृषि को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने PAN 2.0 के साथ इन चीजों को भी दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को लेकर कहा कि देश के…

49 minutes ago

कलावा बांध हिंदू बनकर आया था 26/11 हमले का आतंकी कसाब, सोचता था नमाज तक नहीं पढ़ पाते भारत के मुसलमान

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी आत्मकथा में 26 नवंबर 2008 को मुंबई…

53 minutes ago