CJI NV Ramana: सीजेआई एनवी रमना के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, दिया जा रहा है ये खास सम्मान

CJI NV Ramana: नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है। सीजेआई रमना के कार्य दिवस के आखिरी दिन सम्मान में उनकी बेंच की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। जनता आज सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की बेंच की कार्यवाही लाइव देख सकती है। अगले सीजेआई […]

Advertisement
CJI NV Ramana: सीजेआई एनवी रमना के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, दिया जा रहा है ये खास सम्मान

Vaibhav Mishra

  • August 26, 2022 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

CJI NV Ramana:

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है। सीजेआई रमना के कार्य दिवस के आखिरी दिन सम्मान में उनकी बेंच की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। जनता आज सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की बेंच की कार्यवाही लाइव देख सकती है।

अगले सीजेआई के साथ साझा करेंगे बेंच

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट की प्रथा के अनुसार भारत के मुख्यन्यायाधीश अपने आखिरी कार्यदिवस पर अगले मुख्य न्यायाधीश के साथ बेंच साझा करते हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सभी सदस्य पीठ के समक्ष अपनी विदाई व्यक्त करते हैं। आज सीजेआई एनवी रमना, अगले सीजेआई जस्टिस यूयू ललित के साथ बेंच शेयर करेंगे।

कंप्यूटर सेल ने लाइवस्ट्रीम की जानकारी दी

सुप्रीम कोर्ट के कंप्यूटर सेल ने आज एक नोटिस जारी कर बताया कि सीजेआई की बेंच की कार्यवाही का आज सीधा प्रसारण किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि कृपया ध्यान दें कि ‘भारत माननीय मुख्य न्यायाधीश की अदालत की कार्यवाही यानि समारोह पीठ 26 अगस्त 2022 पूर्वाह् 10:30 बजे से एनआईसी के वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा’।

विदाई कार्यक्रम में CJI रमना ने क्या कहा?

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा गुरूवार को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के लिए एक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रमना ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं उस उम्मीद पर खरा उतरा, जो आप सभी ने मुझसे की थी। मैंने सीजेआई के रूप में अपने कर्तव्यों का हर संभव तरीके से निर्वहन किया है।

अपने कार्यकाल में दो मुद्दो को उठाया है

फेयरवेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने आगे कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में दो मुद्दो को प्रमुखता से उठाया है। इसके बारे में आप सभी जानते हैं। बुनियादी ढांचा और न्यायाधीशों की नियुक्ति। आप सभी का धन्यवाद मुझे समर्थन देने के लिए।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement