नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रविवार यानी आज बड़ा दिन है। बता दें , आज दोपहर 12 बजे राहुल गांधी श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फेराने वाले है। इसके बाद 2 बजे वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है। 30 जनवरी को श्रीनगर में इस यात्रा का समापनहो जाएगा। कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया , “एक पदयात्रा… कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए और असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों मेंअपना नाम दर्ज करा चुकी है… जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक होकर जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी। ये यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है.”
बता दें , यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस की तरफ से तमाम विपक्षी दलों को भी आमंत्रण भेजा गया है। इसके पहले शनिवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल हुईं थी। जानकारी के मुताबिक , महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थी और उन्होंने यात्रा की जमकर तारीफ भी की थी। महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी की अगुवाई में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को ताजा झोंके की तरह बताया था और कहा कि 2019 के बाद पहली बार इस यात्रा ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को घरों से निकलने का मौका भी दिया है।
इसके पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन दिया था। उमर अब्दुल्ला बनिहाल में राहुल गांधी के साथ ही इस यात्रा में जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने बताया था कि इस यात्रा का उद्देश्य राहुल गांधी की छवि सुधारना नहीं है , बल्कि देश की छवि को सुधारना है। उन्होंने आगे कहा कि यात्रा को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
5 महीने तक चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार यानी 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में इसका समापन हो जाएगी। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होगा ,जिसमें कांग्रेस को भारी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को भी निमंत्रण भेजा गया है। 11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…