देश-प्रदेश

आपातकाल की 50वीं बरसी आज, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इमरजेंसी का जिक्र करके कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इसमें पीएम मोदी ने लिखा, आज के दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने आपातकाल का कड़ा विरोध किया था. आपातकाल हमें वो काला दिन याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी लोकतंत्र को खत्म किया था. इसके साथ ही भारत के संविधान को भी रौंदा गया था, जिसका हर भारतीय सम्मान करता है.

कांग्रेस ने संविधान के हर पहलू का उल्लंघन किया

पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, सत्ता पर बने रहने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत का तिरस्कार किया और देश को जेल में बदल कर दिया. जिस भी व्यक्ति की उस समय कांग्रेस से असहमति होती थी. उस हर एक व्यक्ति को प्रताड़ित और परेशान किया जाता था. सबसे निचले तबके को निशाना बनाने के लिए सामाजिक रूप से प्रतिगामी नीतियां लागू की जाती थी. इमरजेंसी लगाने वालों को हमारे संविधान के प्रति अपनी प्रेम का दावा करने का कोई अधिकार नहीं है. ये वही कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने अनगिनत मौकों पर अनुच्छेद 356 लगाया, प्रेस की आजादी को खत्म करने वाला विधेयक पारित किया, संघवाद को नष्ट किया और संविधान के हर पहलू का उल्लंघन किया.

कांग्रेस संविधान के प्रति तिरस्कार को छिपाती है

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में आगे लिखा कि जिस मानसिकता के कारण इमरजेंसी लगाई गई, वह कांग्रेस पार्टी में बहुत अधिक जीवित है. वे अपने दिखावे के जरिए संविधान के प्रति अपने तिरस्कार को छिपाने की कोशिश करते हैं लेकिन भारत के लोगों ने उनकी हरकतों को समझ लिया है और इसलिए उन्होंने उन्हें बार-बार नकार दिया है.

एक दिन पहले भी किया था इमरजेंसी का जिक्र

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के शुरुआत से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए इमरजेंसी का जिक्र किया था. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उनके इस बयान की कांग्रेस ने आलोचना की थी. कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि पीएम मोदी वो सब बिना आपातकाल के ही लागू किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

हम दुश्मनों को सबक सिखाने में कभी हिचकिचाएंगे नहीं… जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं आर अश्विन, जानें कहां-कहां से करते मोटी कमाई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…

18 minutes ago

दूल्हे ने दहेज लेने से किया मना, पिता ने खुशी में बच्चों को दी ये भेंट

तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…

29 minutes ago

पोको ने लॉन्च किए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G और Poco C75, जानें फीचर्स और कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…

47 minutes ago

इन 5 अनाज को सर्दियों में करें अपनी डाइट में शामिल, शरीर को गर्म रहने में मिलेगी मदद और कई फायदे

सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…

52 minutes ago

तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो आज ही अपना ले ये खास नियम, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…

58 minutes ago