नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में जारी किसान आंदोलन का आज यानी सोमवार (26 फरवरी) को 14वां दिन है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) तथा अन्य किसान संगठन सोमवार (26 फरवरी) को ट्रैक्टरों के सहारे एक बार फिर अपनी शक्ति दिखाएंगे। किसान संगठन एमएसपी गारंटी कानून सहित अपनी कई मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के […]
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में जारी किसान आंदोलन का आज यानी सोमवार (26 फरवरी) को 14वां दिन है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) तथा अन्य किसान संगठन सोमवार (26 फरवरी) को ट्रैक्टरों के सहारे एक बार फिर अपनी शक्ति दिखाएंगे। किसान संगठन एमएसपी गारंटी कानून सहित अपनी कई मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर WTO का पुतला भी जलाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाकर किसान सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे। बता दें कि इसको लेकर बीकेयू ने पिछले कई दिनों से ताकत झोंक दी है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन हल्ला बोल करेगी। हरिद्वार से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक किसान ट्रैक्टर की श्रंखला बनाएंगे। किसान दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर दिल्ली की ओर मुंह करके खड़ा करेंगे। बता दें कि नेशन हाईवे की लेफ्ट हैंड की एक लेन में ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक किसानों का कब्जा होगा। किसानों ने एलान किया है कि लड़ाई आर-पार की होगी।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तीन जनपदों की कमान संभालेंगे। बता दें कि सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे की एक लेन पर कब्जा करने के बाद राकेश टिकैत मेरठ के लिए रवाना हो जाएंगे तथा मेरठ के कई प्वाइंट पर रुककर अपनी आवाज बुलंद करेंगे, जिसके बाद वो फिर गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।