Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज मां की याद दिला दी, जब पीएम ने खाया नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का बना चूरमा

आज मां की याद दिला दी, जब पीएम ने खाया नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का बना चूरमा

नई दिल्ली: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की भारत यात्रा के दौरान भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से मुलाकात की। पीएम मोदी कई मौकों पर नीरज चोपड़ा से उनकी मां के हाथ के चूरमे […]

Advertisement
PM Modi and Neeraj Chopra
  • October 2, 2024 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की भारत यात्रा के दौरान भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से मुलाकात की। पीएम मोदी कई मौकों पर नीरज चोपड़ा से उनकी मां के हाथ के चूरमे के बारे में बात करते नजर आए हैं। पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले ही नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से वादा किया था कि इस बार वह चूरमा लाएंगे। नीरज चोपड़ा ने अब अपना वादा पूरा कर दिया है।

मां के हाथ का चूरमा

इस भोज के दौरान नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी को अपनी मां के हाथ का बना चूरमा खिलाया। पीएम मोदी ने अब एक पत्र लिखकर नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी का आभार जताया है। पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, आदरणीय सरोज देवी जी, सादर प्रणाम! आशा है आप स्वस्थ, सुरक्षित और प्रसन्न होंगी। कल जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चा करते हुए मेरी खुशी तब और बढ़ गई जब उन्होंने मुझे आपके हाथों का बना स्वादिष्ट चूरमा खिलाया।

यह चूरमा मुझे शक्ति दे

आज ये चूरमा खाने के बाद, मैं खुद को आपको एक पत्र लिखने से रोक नहीं पाया। भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे के बारे में बात करते हैं, लेकिन आज इसे खाने के बाद मैं भावुक हो गया। आपके अपार प्रेम और स्नेह से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी माँ की याद दिला दी। माँ शक्ति, स्नेह और समर्पण का स्वरूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे माँ का ये प्रसाद नवरात्रि पर्व से एक दिन पहले मिला है। मैं नवरात्रि के इन 9 दिनों में उपवास रखता हूँ। एक तरह से, आपका ये चूरमा मेरे उपवास से पहले का मेरा मुख्य आहार बन गया है। जैसे आपके हाथ का बना खाना भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है, वैसे ही ये चूरमा मुझे अगले 9 दिनों तक देश की सेवा करने की शक्ति देगा।

 

यह भी पढ़ें :-

 

Advertisement