नई दिल्ली: 16 फरवरी यानि आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. किसान ग्यारह और मांगों के साथ-साथ एमएसपी गारंटी को लेकर फिर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए किसान संगठन आज यानी 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का एलान किया है.
बता दें कि भारत बंद का आह्वान किसानों के दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन के बीच आया है. किसानों के इस प्रदर्शन के द्वारा रेल यातायात में रुकावट आ रही है. हालांकि करीबन 6 ट्रेनों को लुधियाना-साहनेवाल-चंडीगढ़ रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है, और इस हड़ताल के दौरान परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के कई संस्थानों के बंद रहने की आशंका है.
भारत बंद के बीच पंजाब के जालंधर में टैक्सी और ऑटो यूनियन ने भी 16 फरवरी यानी आज यातायात बंद रखने का एलान किया है, और उन्होंने बताया है कि वो भी किसान आंदोलन का पूरा समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि इस बंद का असर राजधानी दिल्ली में कम देखने को मिल सकता है, क्योंकि यहां 700 बाजार और औद्योगिक कारखाने खुले रहने वाले है. तो वहीं इस आंदोलन का असर सिर्फ पंजाब में ज्यादा देखने को मिलेगा.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में ही किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद के बीच चंडीगढ़ सैक्टर-26 स्थित मगसीपा परिसर में देर रात 1:30 बजे तक की बैठक चली है. दरअसल इस बैठक के बाद किसान नेताओं ने मीडिया को बताया है कि संतोषजनक चर्चा रही है, लेकिन उन्होंने किसानों पर बल प्रयोग करने जाने की निंदा भी की जा रही है. जबकि दिल्ली-एनसीआआर के प्रशासन इस बंद को लेकर बहुत चौकन्ने हैं, और नोएडा में इस बंद को देखते हुए धारा 144 लागू भी कर दी गई है. साथ ही सीमा पर सुरक्षा सेवा भी बढ़ा दी गई है.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…