नई दिल्ली। प्रदर्शनकारी किसान(Farmer Protest) आज फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए और बल का उपयोग अंतिम उपाय होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि जहां प्रदर्शनकारियों को अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार […]
नई दिल्ली। प्रदर्शनकारी किसान(Farmer Protest) आज फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए और बल का उपयोग अंतिम उपाय होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि जहां प्रदर्शनकारियों को अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार है, तो वहीं राज्य सरकार भी अपने नागरिकों की रक्षा करने और ये सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है कि उनको कोई असुविधा न हो।
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाला यातायात आईएसबीटी आनंद विहार के पास महाराजपुर बॉर्डर से वैशाली-कौशांबी के रास्ते राजधनी में प्रवेश कर सकता है। गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ गाजीपुर बॉर्डर से आने वाला यातायात खोड़ा कॉलोनी, मयूर विहार फेज-III से पेपर मार्केट, प्रगति मार्ग, मयूर विहार फेज-III से भी एंट्री कर सकता है।