देश-प्रदेश

आज जलियांवाला बाग नरसंहार की 104वीं बरसी, जानिए इस हत्याकांड के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 के दिन जलियांवाला बाग में अंग्रेजों ने कई भारतीयों पर गोलियां बरसाई थी। बता दें, इस दिन अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास जलियांवाला बाग में जनरल डायर के द्वारा जवान से लेकर बूढ़े, महिलाओं और बच्चों को गोलियां से भुन दिया गया था। आज जलियांवाला बाग हत्याकांड को 104 साल पूरे हो चुके हैं। जिस दिन ये हत्याकांड उस समय पूरे देश में शोक की लहर थी।  इस हत्याकांड के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूरे देश में हड़ताल की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अपना असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया था। इस घटना की वजह से साइमन कमीशन का गठन हुआ था।

क्या हुआ था 13 अप्रैल 1919 को

13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में दो राष्ट्रवादी नेताओं सत्य पाल और डॉ सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए थे। जहां अचानक ब्रिटिश सैन्य अधिकारी जनरल डायर अपने सैनिकों के साथ पार्क के अंदर आ गया और लोगों को चेतावनी दिए बिना उसने अपने सैनिकों को दस मिनट के लिए ताबड़तोड़ गोली चलाने का आदेश दे दिया। इस फायरिंग के दौरान ही दस मिनट में हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे, और कई लोग घायल हुए थे। आज भी हत्याकांड के निशान जलियांवाला बाग की दीवारों पर देखे जा सकते हैं। ब्रिटिश सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार, कर्नल रेडिनाल्ड डायर की ओर से चलवाई गई अंधाधुंध गोलियों में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 388 लोग मारे गए थे, जबकि 1200 लोग घायल हुए थे।

10 मिनट में चली 1650 राउंड गोलियां

बता दें, जनरल डायर के आदेश के बाद ब्रिटिश सैनिकों ने महज 10 मिनट में कुल 1650 राउंड गोलियां चलाई थी। इस दौरान जलियांवाला बाग में मौजूद उस मैदान से बाहर नहीं निकल पाए थे, क्योंकि बाग के चारों तरफ मकान बने थे। बाहर निकलने के लिए बस एक संकरा रास्ता था।

लाशों से भर गए थे कुएं

फायरिंग के दौरान लोगों के भागने की जगह नहीं मिली जिस कारण कई लोग वहां स्थित कुएं में कूद गए थे। जिसके कुछ देर बाद ही वह कुआं लाशों के ढेर से भर गया था। जलियांवाला बाग में शहीद होने वाले लोगों का सही आंकड़ा आज भी किसी को पता नहीं है। वहीं ब्रिटिश सरकार के दस्तावेजों में 379 लोगों की मौत और 200 लोगों के घायल होने का दावा किया गया था। हालांकि अनाधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटिश सरकार और जनरल डायर के इस नरसंहार से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत और लगभग 2000 भारतीय घायल हुए थे।

1940 में लिया बदला

बाद में 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को उधम सिंह ने इस हत्याकांड का बदला लिया था। उधम सिंह ने एक भरे हॉल में जनरल डायर को गोली मार दी थी। बता दें, डायर रिटायर होने के बाद वापस लंदन चला गया था। और उसने 1940 में कॉक्सटन हॉल में हुई बैठक में हिस्सा लिया था, इस बैठक में उधम सिंह भी पहुंचे थे। डायर के भाषण के बाद उधम सिंह ने उस पर गोली चला दी थी, जिसकी वजह से डायर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Vikas Rana

Recent Posts

झारखंड में सोरेन की प्रचंड वापसी लेकिन चुनाव हारने के कगार पर पत्नी कल्पना

कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं।  हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…

1 minute ago

जिंदगी में कभी न खाएं भिंडी के साथ ये 2 फूड, पेट में हो सकती हैं खतरनाक बीमारियां!

करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…

19 minutes ago

मेरा बेटा मुख्यमंत्री बनेगा! महाराष्ट्र में NDA की तूफानी जीत से फडणवीस की बूढ़ी मां गदगद

चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…

26 minutes ago

इस मामले में सबसे आगे निकले शिंदे! फीकी पड़ी फडणवीस-अजित की जीत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…

29 minutes ago

महाराष्ट्र में मुंह दिखाने लायक नहीं रही कांग्रेस! प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम सब चुनाव हारे

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…

41 minutes ago

केदारनाथ सीट पर बीजेपी आगे, वायनाड से प्रियंका मार रही है बाजी

नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…

46 minutes ago