संजय दत्त के साथ काम करने के लिए श्रीदेवी ने रखी थी ये शर्त

बॉलीवुड के इन हंसते चेहरों और गलबहियों के पीछे ना जाने कितनी दिलचस्प कहानियां छुपी हुई हैं। श्रीदेवी और संजय दत्त के झगड़े की कहानी भी लोग कम ही जानते हैं। श्री देवी-जितेन्द्र की फिल्म 'हिम्मतवाला' के सैट पर एक बार जब संजय दत्त पहुंचे तो उनकी मुलाकात पहली बार श्रीदेवी से हुई . Sridevi death

Advertisement
संजय दत्त के साथ काम करने के लिए श्रीदेवी ने रखी थी ये शर्त

Aanchal Pandey

  • February 25, 2018 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. ये बात कम ही लोगों को पता है कि श्रीदेवी और संजय दत्त दोनों ने ही केवल एक फिल्म में साथ काम किया था। श्रीदेवी के पास जब भी किसी फिल्म का ऑफर संजय दत्त के साथ आता था, वो इनकार कर देती थीं। संजय दत्त उन दिनों उभर रहे थे, और श्रीदेवी बॉलीवु़ड की टॉप की एक्ट्रेस थीं। ऐसे में संजय दत्त उनके साथ काम करने के लिए लालायित थे। ऐसे में श्रीदेवी ने एक बार महेश भट्ट की फिल्म ‘गुमराह’ के लिए रजामंदी भी दी लेकिन उसके बाद तो संजय दत्त के लिए लगा दिया ताउम्र का बैन।

बॉलीवुड के इन हंसते चेहरों और गलबहियों के पीछे ना जाने कितनी दिलचस्प कहानियां छुपी हुई हैं। श्रीदेवी और संजय दत्त के झगड़े की कहानी भी लोग कम ही जानते हैं। श्री देवी-जितेन्द्र की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के सैट पर एक बार जब संजय दत्त पहुंचे तो उनकी मुलाकात पहली बार श्रीदेवी से हुई। उस वक्त संजू बाबा ड्रग एडिक्ट हुआ करते थे, ड्रग और बाप की दौलत के नशे में चूर। उन्होंने श्रीदेवी को कोई भाव नहीं दिया और श्रीदेवी ने इस बात को कुछ ज्यादा ही भाव दे दिया। उसके बाद कभी संजय दत्त के साथ ना बात की और ना फिल्म।

एक फिल्म ‘जमीन’ संजय दत्त के साथ साइन भी की तो शर्त रखी, एक भी सीन संजू के साथ नहीं होना चाहिए। फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। फिर जब संजय का कैरियर पीक पर था और श्रीदेवी का ढलान पर तो महेश भट्ट ने उन्हें ‘गुमराह’ में संजय दत्त के साथ काम करने को राजी कर लिया, ऐसे में श्रीदेवी तभी मानीं जब उन्होंने ये स्क्रिप्ट में ढंग से समझ लिया कि उनका रोल किसी भी तरह से कमतकर नहीं। शूटिंग के दौरान भी वो संजय से केवल काम की बात करती थीं। फिल्म तो सुपरहिट हुई लेकिन श्रीदेवी अपने रोल से खुश नहीं थी, उनको लगा संजू बाबा को महेश भट्ट ने ज्यादा ही तबज्जो दी थी। उसके बाद नाराज श्रीदेवी ने ना कभी महेश भट्ट के साथ काम किया और ना ही संजय दत्त के साथ।

कुछ महीने पहले ही खबर आई थी कि 25 साल बाद दोनों को एक साथ फिर से कास्ट किया जाने वाला है। दोनों की पहली फिल्म गुमराह ठीक 25 साल पहले आई थी यानी 1993 में। अब धर्मा प्रोडक्शंस के करने जौहर दोनों को एक साथ एक फिल्म में लाने वाले थे, बात तकरीबन तय हो गई थी। लेकिन अब करण जौहर का ये सपना टूट गया।

शाहरुख खान की इस फिल्म में आखिरी बार नजर आएंगी दुनिया छोड़ चुकी बॉलीवुड की मिस हवा-हवाई श्रीदेवी

तो क्या अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था श्रीदेवी की मौत का अहसास!

नहीं रही बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी, ये रही उनकी 10 यादगार फिल्में

Tags

Advertisement