दंगे की आग में जल रहे फ्रांस को बचाने के लिए यूरोपियन डॉक्टर ने CM Yogi को लेकर की ये मांग

लखनऊ: फ्रांस में अफ्रीकी मूल के एक 17 साल के किशोर को पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद भड़की हिंसा कल शुक्रवार (30 जून) को तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा कल शुक्रवार को दूसरी बार इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है। इस दौरान यूरोप के मशहूर डॉक्टर और प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने भारत से मांग कर एक ट्वीट किया है. उनका कहना है कि फ्रांस में हिंसा के माहौल से निपटने के लिए भारत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजना चाहिए.

India must send @myogiadityanath to France to control riot situation there and My God,he will do it within 24 hours.

— Prof.N John Camm (@njohncamm) June 30, 2023

यूरोपियन डॉक्टर ने सीएम योगी को लेकर की ये मांग

इस मामले में यूरोपियन डॉक्टर का कहना है कि भारत 24 घंटे के भीतर सीएम योगी को भेजें. साथ ही प्रो. एन जॉन कैम ने मुख्यमंत्री योगी की बुलडोजर के साथ एक कार्टून वाली तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि भारत में शासन करने और साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने का एकमात्र तरीका यही है, बाकी सब कुछ बकवास है.

अभी तक 875 लोग गिरफ्तार

फ्रांस की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने रात भर उत्पात मचा दिया। इतना ही नहीं 13 बसें फूंक डाली। अभी तक 875 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि तकरीबन 200 पुलिस अफसर घायल हो चुके हैं। बता दें कि लोगों ने साल 2024 ओलंपिक के लिए निर्माणाधीन स्विमिंग पूल को भी फूंक दिया। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में मार्सिले शहर की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में दंगाइयों ने पथराव और आग लगा दी।

 

Tags

Francefrance newsfrance protestFrance riots conditionFrance riots newsFrance riots updateProtestriotsWorld News in Hindiदंगेफ्रांसफ़्रांस दंगे अपडेटफ़्रांस दंगे समाचारफ़्रांस दंगों की स्थितिफ़्रांस विरोधफ्रांस समाचारविरोधविश्व समाचार हिंदी में
विज्ञापन